वाई पूरन कुमार केस में न्याय की मांग को लेकर निकाला कैंडल मार्च, कांग्रेस ने कहा- दोषियों पर कार्रवाई हो
हरियाणा युवा कांग्रेस ने फरीदाबाद में कैंडल मार्च निकालकर वाई पूरन कुमार मामले में न्याय की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया ने कहा कि दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और सरकार को दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जब एक वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा। कांग्रेस ने दलितों के अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठाने का संकल्प लिया।

वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की मौत के मामले में न्याय की मांग।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। हरियाणा युवा कांग्रेस ने रविवार को कैंडल मार्च निकालकर भाजपा सरकार में दलितों पर हो रहे लगातार अत्याचार और वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की मौत के मामले में न्याय की मांग की। मार्च का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया ने किया। कैंडल मार्च सेक्टर-16, सर्किट हाउस से शुरू होकर मुख्य सड़कों से होकर गुजरा।
निशित कटारिया ने कहा कि वाई पूरन कुमार का मामला केवल एक व्यक्ति तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब एक वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी तक सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की सुरक्षा और न्याय पर प्रश्न उठता है। दलित समुदाय लगातार उत्पीड़न और भेदभाव का सामना कर रहा है। सरकार को चाहिए कि इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए।
कैंडल मार्च में फरीदाबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलजीत कौशिक, हरियाणा युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम पराग,जिलाध्यक्ष विकास दायमा,प्रदीप सैन,गौरव चौधरी ने यह संदेश दिया कि दलित समुदाय और न्यायप्रिय नागरिकों के अधिकारों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हरियाणा युवा कांग्रेस इसके लिए लगातार आवाज बुलंद करती रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।