Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फरीदाबादः निकिता हत्याकांड में तौशीफ और रेहान दोषी करार, 26 मार्च को होगी सजा पर बहस

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Wed, 24 Mar 2021 04:33 PM (IST)

    2020 Haryana Nikita Tomar Murder Case हरियाणा के फरीदाबाद में चर्चित निकिता तोमर हत्याकांड में कोर्ट का बुधवार को कोर्ट ने तौशीफ़ और रेहान दोषी क़रार दिया। वहीं अजरू को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। अब सजा पर 26 मार्च को सजा पर बहस होगी।

    Hero Image
    छात्रा निकिता की 26 अक्टूबर-2020 को अग्रवाल कॉलेज के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

    फरीदाबाद [हरेंद्र नागर]। 2020 Haryana Nikita Tomar Murder Case:  हरियाणा के फरीदाबाद में चर्चित निकिता तोमर हत्याकांड में बुधवार को कोर्ट ने तौशीफ़ और रेहान दोषी क़रार दिया। वहीं, अजरू को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। अब सजा पर 26 मार्च को बहस होगी। यह मामला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सरताज बासवाना की फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रहा था। निकिता तोमर पक्ष के अधिवक्ता ऐदल सिंह ने बताया कि इस मामले में कुल 57 गवाहों की गवाही हो चुकी है। बचाव पक्ष की ओर से वकील अनवर खान, अनीस खान, पीएल गोयल ने आरोपितों के बचाव में विभिन्न पक्ष रखे। 26 मार्च को इस मामले को पूरे पांच माह हो जाएंगे। हत्याकांड के 11 दिन बाद पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दायर कर दी थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीकॉम ऑनर्स की छात्रा निकिता की 26 अक्टूबर-2020 को अग्रवाल कॉलेज के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की साजिश का आरोप सोहना निवासी तौशीफ, नूंह निवासी रेयान और अजरू पर है। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना के बाद काफी हंगामा हुआ था। यह मामला फास्ट ट्रैक अदालत में चलाने की मांग उठी थी, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया था।

    मिर्जापुर-2 वेबसीरीज से प्रभावित है आरोपित तौशीफ

    जांच के दौरान फरीदाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच को आरोपित से पूछताछ में पता चला है कि हाल में रिलीज हुई मिर्जापुर-2 वेबसीरीज देखकर वह बेहद प्रभावित हुआ। इस वेबसीरीज का खलनायक मुन्ना अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर देता है। आरोपित ने बताया है कि निकिता को लेकर उसकी समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करे। यह वेबसीरीज देखने के बाद उसने ठान लिया कि अब या तो निकिता उसके साथ रहेगी या वह उसकी हत्या कर देगा। इसके बाद ही उसने वारदात को अंजाम दिया।