हादसा देख कांप गई रूह: एक जिंदगी को बचाने के चक्कर में मामी-भांजी की मौत; गुरुद्वारा के लिए निकली थी घर से
Faridabad News फरीदाबाद में एक महिला को बचाने के चक्कर में मामी-भांजी ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। महिला ट्रेन की चपेट में आने वाली थी लेकिन ऐन वक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारा जाने के लिए निकली मामी-भांजी की न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। परिवार की एक अन्य महिला को बचाने के प्रयास में यह घटना घटी। जीआरपी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।
जवाहर कॉलोनी निवासी गुलशन कुमार की पत्नी उपासना और उनकी भांजी स्नेहा रविवार सुबह गुरुद्वारा घूमने के लिए घर से निकली थी। इनके साथ गुलशन कुमार की मां राजकुमारी, उपासना की मां व दो अन्य बच्चे भी साथ थे। उपासना व स्नेहा टिकट लेकर प्लेटफार्म नंबर दो की ओर लौट रही थी। उसी समय दोनों ने देखा कि राजकुमारी रेलवे लाइन पार कर रही है, जो की दिल्ली की ओर से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ सकती है।
एक झटके में दोनों की हो गई मौत
पुलिस के अनुसार, राजकुमारी को एक तरफ करने के लिए दोनों प्लेटफार्म से नीचे उतर गई। उपासना और स्नेहा ने राजकुमारी को तो एक तरफ कर दिया, लेकिन दोनों ट्रेन की चपेट में आ गई। इससे दोनों की मौत हो गई। यह देखकर लोगों की भीड़ जुट गई।
पुलिस ने मामले की जांच की
राजकुमारी ने गुलशन को इस बारे में मोबाइल पर जानकारी दी। जानकारी मिलने पर गुलशन मौके पर पहुंच गए। उधर, थाना प्रभारी राजपाल सिंह, सब-इंस्पेक्टर चेतराम, सुभाष, संजय कुमार, हीरालाल व एएसआई सुदेश कुमारी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच की है।
यह भी पढ़ें- Kisan Express: 14 बोगी इंजन के साथ और 8 स्योहरा स्टेशन पर रह गईं, पुलिस भर्ती के 200 परीक्षार्थी बसों से भेजे
जांच करने पर पता चला कि जन्माष्टमी स्पेशल ट्रेन की चपेट में दोनों आए और राजकुमारी को बचाने की कोशिश में यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें- जाको राखे साइयां मार सके न कोई... अरवल में स्कॉर्पियो का खतरनाक एक्सीडेंट, लेकिन बच गई सभी की जान

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।