आयुष्मान कार्डधारकों के लिए गुड न्यूज, अब 24 घंटे मिलेगा इलाज; पोर्टल पर अपलोड होगा मरीजों का ब्यौरा
फरीदाबाद जिले में आयुष्मान कार्ड धारकों को 24 घंटे बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए नागरिक अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान मित्रों की नियुक्ति की जाएगी। नागरिक अस्पताल में पहले से ही चार मित्र हैं तीन और नियुक्त होंगे। मरीजों का ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। सीएमओ को मिल रही शिकायतों के बाद यह फैसला लिया गया है जिससे आयुष्मान कार्डधारकों को बेहतर सुविधा मिल सके।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। (Ayushman Mitra) जिले के आयुष्मान कार्डधारकों को 24 घंटे बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने को लेकर आयुष्मान मित्रा की नियुक्ति की जाएगा। नागरिक अस्पताल के साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों में भी आयुष्मान मित्रा नियुक्त किए जाएंगे।
अब तक नागरिक अस्पताल में चार आयुष्मान मित्रा नियुक्त हैं। तीन और मित्रा की नियुक्ति की जानी है। अगर अस्पताल में मरीज आता है तो मित्रा ही उसका ब्योरा पोर्टल पर अपलोड करता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पास पिछले कई दिनों से शिकायतें आ रही थीं कि नागरिक अस्पताल में आयुषमान कार्डधारकों को संतोषजनक सेवाएं नहीं मिल रहीं है।
सीएमओ डॉ. जयंत आहूजा ने नागरिक अस्पताल के सभी डॉक्टरों को साफ तौर से निर्देश दिए थे कि कहीं कोई लापरवाही न बरती जाए। व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य ही अब तीन मित्रा की नियुक्ति होगी।
सीएमओ डॉ. जयंत आहूूजा ने बताया कि अब नागरिक अस्पताल की हर पाली में एक आयुष्मान मित्रा जरूर ड्यूटी पर होगा। मरीज को भर्ती करने में अगर नर्सिंग अधिकारी को कोई दिक्कत आई तो मित्रा दस्तावेज तैयार करने में सहयोग करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।