फरीदाबाद में साइबर ठगों ने निवेश के नाम पर ठगे 12 लाख, ठगी की रकम अपने बैंक खाते में लेने वाला गिरफ्तार
फरीदाबाद में सेंट्रल साइबर थाना पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश कराने के नाम पर हुई 12 लाख रुपये की ठगी के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित रंजीत ने अपना बैंक खाता ठगों को इस्तेमाल करने दिया था जिसमें ठगी के 8.26 लाख रुपये आए थे।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी में अपना खाता देने वाले आरोपित को सेंट्रल साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित रंजीत को भवानी एन्क्लेव गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया। सेक्टर-14 में रहने वाले कमल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनके पास फेसबुक पर लड़की की रिक्वेस्ट आई थी।
जिसके बाद पीड़ित की एक लड़की से बातचीत हुई। लड़की ने शिकायतकर्ता से पूछा कि वह शेयर मार्केट में निवेश करता है।
शेयर बाजार में निवेश करने की बात बताना पड़ गया भारी
इस पर शिकायतकर्ता ने बता दिया कि वह शेयर खरीदता है। इसके बाद लड़की ने कहा कि वह उसको 30 प्रतिशत तक लाभ को लेकर टिप्स देते हैं।
शिकायतकर्ता ने लड़की पर भरोसा करते हुए 12 लाख रुपये निवेश कर दिए, लेकिन कमल को मुनाफे के तौर पर कोई रकम नहीं दी गई।
इसके साथ ही लड़की ने उसको फेसबुक पर ब्लाॅक भी कर दिया। पीड़ित ने ठगी का अहसास होने पर पुलिस में शिकायत दी।
गिरफ्तार आरोपित के खाते में आए थे 8.26 लाख रुपये
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम भवानी कांप्लेक्स से रंजीत को गिरफ्तार किया। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि खाताधारक है।
उसके खाते में ठगी के 8.26 लाख रुपये आए थे। आरोपित पहले डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। उसभी वह गुरुग्राम में आटो चलाता है। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें: Faridabad Accident: डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर पुलिस की गाड़ी में मारी टक्कर, उछलकर फ्लाईओवर से नीचे गिरा होमगार्ड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।