फरीदाबाद के ESIC मेडिकल कॉलेज में अधिकारियों ने नहीं समझी जिम्मेदारी, लापरवाही से लाखों की दवाएं एक्सपायर
फरीदाबाद के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में लापरवाही के चलते लाखों की दवाएं एक्सपायर हो गईं। अस्पताल विकास समिति और फार्मासिस्टों की अनदेखी के कारण यह नुकसान हुआ। बैठकों में मुद्दा उठने के बावजूद ध्यान नहीं दिया गया। स्टॉक की जांच में भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं मिलीं। अब जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। तीन नंबर ईएसआईसी मेडिकल काॅलेज की अस्पताल विकास समिति के अधिकारी अगर गंभीर होते तो एक्सपायर होने से दवाएं बच जातीं। इनका समय पर सदुपयोग भी हो जाता। ऐसे में ईएसआईसी को लाखों का नुकसान भी नहीं होता। मगर फार्मासिस्टों, स्टोर इंचार्ज तथा अधिकारियों की अनदेखी के चलते दवाएं एक्सपायर होने से बेकार हो गईं।
बैठक में भी लगातार उठता रहा मुद्दा
यह स्थिति भी तब सामने आई जबकि पिछले महीने दवा व उपकरणों की खरीदारी में अनियमिताओं के मामले में ईएसआई काॅरपाेरेशन मुख्यालय, दिल्ली के आदेश पर काॅलेज के तत्कालीन डीन डाॅ. एके पांडेय तथा पांच फार्मासिस्टिों को निलंबित किया गया। बाद में डाॅ. कालीदास दत्तात्रेय चव्हाण ने डीन के रूप में कार्यभार संभाला। उच्च अधिकारियों के आदेश पर स्टोर में उपलब्ध दवाओं के स्टाक की जांच की गई। यहां भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं मिलीं। हैरानी की बात है कि दवा का मुद्दा अस्पताल विकास समिति की बैठक में भी लगातार उठता रहा है।
दवाओं का कृत्रिम अभाव
ईएसआइसी मेडिकल कालेज के अस्पताल विकास समिति की 16 जून की बैठक में श्रमिक संगठन एटक के अध्यक्ष बेचू गिरि ने दवाइयाें की कमी का मुद्दा उठाया था। उन्होंने दवाओं का कृत्रिम अभाव पैदा किए जाने की शिकायत की थी, मगर समिति ने ध्यान नहीं दिया।
बेचू गिरि ने गंभीर बीमारियों की दवा उपलब्ध कराने के साथ ही मामले की जांच की मांग की थी। बेचू गिरि ने पहले भी कई बार मुद्दा उठाया था कि हर महीने दवाओं के स्टाक की जांच की जानी चाहिए।
बैठक में कई कार्डधारकों ने मरीजों को विशेषज्ञों द्वारा लिखी गई दवाइयां उपलब्ध कराए जाने पर नाराजगी जताई थी। यह मेडिकल काॅलेज व अस्पताल ईएसआइ काॅरपोरेशन, दिल्ली के संचालन में है।
10 सितंबर को होगी बैठक
ईएसआइ डिस्पेंसरियां और सेक्टर-आठ का अस्पताल ईएसआइ हेल्थ केयर, श्रम विभाग हरियाणा के संचालन में है। अब ईएसआइ हेल्थ केयर विभाग की भी स्थानीय स्तर पर एक कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी की 10 सितंबर काे पांच नंबर केसी रोड स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में बैठक होगी। बैठक मे कार्डधारकों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा की जाएगी। श्रमिक संगठन के नेता बैठक में अस्पताल में सुविधाओं की कमियों और दवाओं का मुद्दा उठाएंगे।
जांच रिपोर्ट का है इंतजार
"अस्पताल विकास कमेटी की बैठक में उठने वाले हर मुद्दे को गंभीरता से लिया जाता है। एक्सपायरी दवा के मामले की अभी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।"
-डाॅ. कालीदास दत्तात्रेय चव्हाण, डीन, ईएसआईसी मेडिकल काॅलेज।
यह भी पढ़ें- ESIC अस्पताल में दवाओं की कमी और भारी मात्रा में एक्सपायरी, प्रबंधन की लापरवाही पर जांच शुरू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।