Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद के गौंछी ड्रेन में गिरी कार, तीन लोगों की डूबने से मौत

    फरीदाबाद में मछली मार्केट के पास गौंछी ड्रेन में एक कार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। कार में सवार तीन लोगों को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला लेकिन तीनों लोगों की मौत हो गई। कार संजय कॉलोनी की ओर जा रही थी और पुलिया से मुड़ते समय चालक संतुलन खो बैठा।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 29 Aug 2025 10:42 AM (IST)
    Hero Image
    फरीदाबाद के गौंछी ड्रेन में गिरी कार (घटनास्थल फोटो- जागरण)

    दीपक पांडेय, फरीदाबाद। फरीदाबाद में बृहस्पतिवार रात को मछली मार्केट के पास गौछी ड्रेन में एक कार गिर गई। कार में तीन लोग सवार थे। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को बाहर तो निकाल लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पुलिस की पीसीआर और एंबुलेंस में उन्हें जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल भेज दिया गया है। तीनों की उम्र 40 वर्ष के आसपास थी। तीनों की मौत हो गई। तीनों की पहचान पवन मौर्य, अमित झा और गौरव रावत के रूप में हुई है।

    संजय कॉलोनी की ओर जा रही थी कार

    प्राप्त जानकारी के अनुसार कार नंबर एचआर 87 एल-8901 मछली मार्केट से संजय कॉलोनी की ओर जा रही थी। थाना मुजेसर क्षेत्र के अंतर्गत मछली मार्केट के पास ही कार ड्रेन में गिर गई। यहां चौड़ी रोड है, पर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 10.40 बजे पुलिया से संजय कॉलोनी की ओर मुड़ते समय चालक संतुलन खो बैठा और उनकी कार सीधा ड्रेन में चली गई। लोगों ने कार गिरते देखी तो शोर मचा दिया। आसपास वार्ड नंबर चार की संजय कालोनी के लोग वहां आ गए।

    सूचना मिलने पर जागरण संवाददाता भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचित कर डूबे हुए लोगों को बाहर निकालने में अपना सहयोग दिया। सबसे पहले थाना सारन को दैनिक जागरण ने फोन कर सूचित किया, पर पुलिसकर्मी ने फोन उठा कर कहा कि यह थाना मुजेसर क्षेत्र के अंतर्गत आता है और यह कह कर फोन काट दिया।

    कड़े प्रयासों के बाद निकाला गया

    इसके बाद मुजेसर थाना पुलिस को सूचित किया था। मुजेसर थाना एसएचओ समेर सिंह मौके पर पहुंच गए। इस दौरान लोगों ने रस्सियों के सहारे तीनों डूबे हुए लोगों को कड़े प्रयासों के बाद बाहर निकाला। एंबुलेंस में उनकी छाती पर दबाव डाल कर पंपिंग भी की गई, पर शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। डूबी हुई कार का भी किसी तरह से नंबर हासिल किया।

    यह कार अमित झा नाम से है। कार की आरसी के मुताबिक जिसमें मकान नंबर 4949, गली नंबर छह, नगला अटल चाचा चौक संजय एन्क्लेव सेक्टर-22 का पता निकला। इसमें एक मोबाइल नंबर भी था, पर उस पर संपर्क नहीं हो पा रहा था।

    तीनों को बादशाह खान अस्पताल ले जाया गया, पर डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इसी वर्ष मार्च माह में भी इसी गौंछी ड्रेन में स्कूटी सवार मोहम्मद आजाद नामक युवक भी गिर गया था। दो घंटे बाद उसे निकाला गया, पर तब तक मौत हो चुकी थी।

    स्थानीय लोगों के अनुसार नगर निगम ने पिछले दिनों गौंछी ड्रेन की सफाई कराई थी, तब यहां लगा जाल हटाया था, पर सफाई के बाद लगाया नहीं। अगर जाल लगा होता तो कार ड्रेन में नहीं गिरती और यह हादसा नहीं होता।