फरीदाबाद में दिवाली मेला घूमने की प्रक्रिया हुई आसान, मेले में लगेंगे 500 स्टॉल; यहां से बुक करें टिकट
फरीदाबाद में 2 से 7 अक्टूबर तक दिवाली मेला लगेगा जिसके लिए स्टॉल की बुकिंग 12 सितंबर से शुरू हो रही है। हम परिवारों को जोड़ते हैं थीम पर आधारित इस मेले में 500 स्टॉल होंगे। डिजिटल टिकट से प्रवेश आसान होगा। प्रतिदिन शाम 6 बजे से संगीत कार्यक्रम नृत्य प्रदर्शन फैशन शो और गायन कार्यक्रम होंगे।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सूरजकुंड में 2 से 7 अक्टूबर तक लगने वाले दिवाली मेले में स्टॉल लगाने के इच्छुक लोगों के लिए पोर्टल 12 सितंबर को खुल जाएगा। कोई भी व्यक्ति स्टॉल के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
स्टॉल की बुकिंग mela.haryanatourism.gov.in पर होगी। मेले में टिकट डिजिटल माध्यम से उपलब्ध होंगे। इससे प्रवेश प्रक्रिया भी आसान और सुरक्षित होगी। यह मेला 'हम परिवारों को जोड़ते हैं' थीम पर आधारित होगा।
आयोजन का उद्देश्य न केवल उत्सव और मनोरंजन प्रदान करना है, बल्कि स्थानीय व्यापार, कारीगरों, कलाकारों और उद्यमियों को एक मजबूत मंच प्रदान करना भी है। मेले में लगभग 500 स्टॉल लगाए जाएंगे।
इन स्टॉलों पर आभूषण, परिधान, फैशन का सामान, घरेलू सजावटी सामान, उपहार वस्तुएं, खिलौने और कला-संस्कृति से जुड़ी वस्तुएं उपलब्ध होंगी।
आगंतुकों की सुविधा के लिए मेले को अलग-अलग रंगों के आधार पर जोन में बांटा जाएगा। मेले में मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विशेष ध्यान रखा गया है। प्रतिदिन शाम 6 बजे से संगीत कार्यक्रम, नृत्य प्रदर्शन, फैशन शो और गायन कार्यक्रम होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।