Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोग नशे से अधिक खाने-पीने से हैं परेशान, नशा मुक्ति केंद्र की हालत दयनीय

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 06:31 PM (IST)

    फरीदाबाद में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सह-सचिव रितु यादव ने नशा मुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नौ मरीज भर्ती मिले। एक मरीज ने पीने के पानी और राशन की शिकायत की जिस पर केंद्र प्रभारी ने सफाई दी। ब्लू बर्ड स्कूल की छात्राएं इंटर्नशिप कर रही थीं और योग प्रशिक्षक जनक राज योग सिखा रहे थे।

    Hero Image
    फरीदाबाद में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सह-सचिव रितु यादव ने नशा मुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सह-सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रितु यादव ने मंगलवार को सेक्टर-14 स्थित नशा मुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र में नौ मरीज भर्ती मिले।

    एक मरीज ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी से शिकायत की कि केंद्र में पीने के पानी की व्यवस्था ठीक नहीं है और ताजा राशन भी नहीं दिया गया है। इस पर केंद्र के प्रभारी धर्मेंद्र ने बताया कि पानी का नल खराब है और उसे ठीक कराने के लिए प्लंबर को बुलाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, निरीक्षण के समय ब्लू बर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एसजीएम नगर की पांच छात्राएं इंटर्नशिप के लिए केंद्र पर मौजूद थीं। योग प्रशिक्षक जनक राज यहां मरीजों को योग का अभ्यास कराते हैं।