फरीदाबाद में AC में आग लगने से 3 लोगों की मौत, एक ही कमरे में सोए पति-पत्नी और बेटी का दम घुटा
Faridabad AC Blast फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी में एक दुखद घटना घटी जहां एसी में आग लगने से पति-पत्नी और उनकी बेटी की दम घुटने से मौत हो गई। आग लगने की वजह से पूरे घर में धुआं फैल गया जिससे दूसरी मंजिल पर सो रहे सचिन कपूर उनकी पत्नी रिंकू और बेटी सुजान का दम घुट गया। उनके बेटे आर्यन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। ग्रीन फील्ड कॉलोनी में एसी में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। एक ही कमरे में पति पत्नी और बेटी सोए हुए थे। जिनका दम घुट गया। आग पहली मंजिल पर लगे स्प्लिट एसी में लगी थी। जबकि मृतक दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में सोए हुए थे।
मौके पर पहुंच दमकल विभाग के कर्मचारियों और पुलिस ने मृतकों के शव को बाहर निकाला। सभी को इलाज के लिए सेक्टर-21सी स्थित एशियन अस्पताल ले जाया गया। जहां तीनों को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में एक किशोर भी घायल हो गया।
दूसरी मंजिल पर रहता था परिवार
ग्रीन फील्ड कॉलोनी में रहने वाले सचिन कपूर अपनी पत्नी रिंकूु बेटी सुजान और आर्यन के साथ रहते थे। सचिन का परिवार दूसरी मंजिल पर रहता था। जबकि उनकी पहली मंजिल पर राकेश मलिक का परिवार रहता था।
बताया जा रहा है कि करीब पौने तीन बजे राकेश मलिक के स्प्लिट एसी में आग लग गई। आग लगते ही राकेश मलिक ने अपना दरवाजा खोल दिया। उनका पूरा परिवार बिल्डिंग से बाहर निकल आया।
दूसरी मंजिल पर रहने वाले सचिन कपूर को आग लगने की भनक नहीं लगी। जैसे ही धुआ दूसरी मंजिल पर अपनी पत्नी और बेटी के साथ सोए सचिन के कमरे में गया तो उनका दम घुटने लगा। वह जान बचाने के लिए छत की तरफ भागे। सीढ़ी का गेट बंद होने की वजह से वह छत पर नहीं जा पाए।
वहीं इतनी देर में धुंआ तीन मंजिला भवन में फैल गया। जिससे सचिन, रिंकू और सुजान का दम घुट गया। वहीं अलग कमरे में सोया बेटा आर्यन धुंआ होने पर नीचे की तरफ भागा। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर आकर तीनों को इमारत से बाहर निकाला। तीनों को गंभीर हालत में सेक्टर-21सी स्थित अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं आर्यन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।