फरीदाबाद में साइबर धोखाधड़ी में खाताधारक गिरफ्तार, लाखों की ठगी
फरीदाबाद में साइबर सेंट्रल पुलिस ने 25.67 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में आकाश कुमार नामक एक खाताधारक को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। मुनेश नामक पीड़ित ने फेसबुक पर एक ट्रेडिंग विज्ञापन के माध्यम से ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उसने शेयर बाजार में निवेश के लिए पैसे ट्रांसफर किए थे। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। साइबर सेंट्रल थाना पुलिस टीम ने 25.67 लाख की धोखाधड़ी के मामले में खाताधारक को गिरफ्तार किया है। आरोपी आकाश कुमार को चांद कॉलोनी लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है।
इस्माइलपुर में रहने वाले मुनेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फेसबुक पर सर्फिंग करते समय उसे ट्रेडिंग का एक विज्ञापन दिखाई दिया।
इस पर क्लिक करते ही वह एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गया। यहां एक लिंक के जरिए उसका खाता खुल गया। जिसके बाद उसने शेयर बाजार में निवेश करने के लिए अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए 25.67 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
पीड़ित ने जब निवेश किए गए पैसे निकालने की कोशिश की तो वह असफल रहा। जिससे उसे ठगी का अहसास हुआ।
उसने पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर थाना सेंट्रल की टीम ने आकाश कुमार को चांदलोक कॉलोनी अलीगंज लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने अपना खाता जालसाजों को दे रखा था। उसके खाते में धोखाधड़ी के दो लाख रुपये आ गए थे। आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में पांच आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।