फरीदाबाद में इन्हें मिलेगा अपना घर, आवेदन की अंतिम तिथि जारी
फरीदाबाद में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस फ्लैट के लाभार्थियों के लिए सर्वे हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य आवेदक 16 सितंबर तक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। आवेदन में समस्या होने पर अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। समय सीमा के बाद प्राप्त आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना (ईडब्ल्यूएस फ्लैट) के तहत लाभार्थियों का सर्वे कराने के लिए नगर निगम में आवेदन भरे जा रहे हैं। सभी पात्र आवेदक 16 सितंबर तक survey.hfaharyana.in लिंक के माध्यम से अपना सर्वे फॉर्म भरकर जमा करा सकते हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने बताया कि आवेदक को लॉगइन करने के लिए एप्लीकेशन आईडी और पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर सर्वे फॉर्म भरने में कोई परेशानी आती है तो लाभार्थी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में आकर जानकारी ले सकते हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त आवेदनों को रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फ्लैट के लिए चयनित होने के बाद लाभार्थी को 10 हजार रुपये की राशि जमा करानी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।