Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा एयरपोर्ट परियोजना में दोहरा मापदंड: बल्लभगढ़ में सर्कल रेट और पलवल को मार्केट रेट का मुआवजा; रिपोर्ट तलब

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 01:55 PM (IST)

    नोएडा एयरपोर्ट के लिए पाइपलाइन हेतु किसानों द्वारा दी गई जमीन के मुआवजे में देरी पर उपायुक्त ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। किसानों ने आरोप लगाया है कि भारत पेट्रोलियम पलवल के किसानों को अधिक मुआवजा दे रहा है जबकि उन्हें कम। उपायुक्त ने उचित मुआवजा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया और किसानों से सहयोग करने का आग्रह किया।

    Hero Image
    किसानों को मुआवजा देने के लिए उपायुक्त ने दिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के आदेश

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए बिछाई जाने वाली पाइप लाइन के लिए किसानों द्वारा दी गई जमीन के बदले मुआवजा अब तक नहीं मिल सका है। इस बाबत उपायुक्त ने अधिकारियों से एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है। ताकि उन किसानों को उचित मुआवजा दिया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों ने पिछले दिनों जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में चेयरमैन व उद्योग एवं वन पर्यावरण मंत्री राव नरवीर सिंह के सामने मुद्दा रखते हुए बताया था कि उनकी भूमि और पलवल के किसानों की भूमि में से प्याला लेकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए पेट्रोल की पाइप लाइन बिछाई जा रही है।

    लाइन के बिछाने के बाद वह न तो इस भूमि पर किसी तरह का निर्माण कर सकते हैं और न हीं यहां पर कोई अन्य कार्य कर सकते हैं। उनकी भूमि को कोई खरीदेगा भी नहीं है। भारत पेट्रोलियम ने पलवल के किसानों को उनके उपायुक्त के आदेश पर सर्कल रेट के चार गुणा मार्केट रेट पर मुआवजा दिया है। जबकि उन्हें सर्कल रेट के अनुसार ही मुआवजा दिया है। एक ही मामले में भारत पेट्रोलियम के अधिकारी दोहरा मापदंड अपना रहे हैं।

    इस मामले को मंत्री ने गंभीरता से सुनने के लिए उपायुक्त को आदेश दिए थे। इन आदेशों के बाद उपायुक्त ने बल्लभगढ़ एसडीएम मयंक भारद्वाज को मामले का अध्ययन करके रिपोर्ट बनाने के लिए कहा था। एसडीएम ने पलवल के अधिकारियों से रिपोर्ट लेकर और भारत पेट्रोलियम व किसानों से बातचीत करके एक रिपोर्ट तैयार की, लेकिन किसान इस पर सहमत नहीं हुए।

    इस मामले में उपायुक्त ने मंगलवार को सेक्टर-12 लघु सचिवालय में बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने किसानों और भारत पेट्रोलियम के अधिकारियों की बातचीत सुनने के बाद एसडीएम भारद्वाज को पलवल के एसडीएम द्वारा दिए मुआवजे के आदेश का अध्ययन करते हुए एक विस्तार से रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं।

    किसानों को उनकी भूमि का उचित मुआवजा मार्केट रेट के अनुसार दिया जाए। उपायुक्त ने किसानों से कहा कि वह भी पाइप लाइन के बिछाने के कार्य को सुचारू रूप से चलने दें। बैठक में एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, डीआरओ विकास, एडीए रोहित देसवाल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण एवं ग्रामीण मौजूद थे।