Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में दुकानदारों को जारी हुए नोटिस, 225 करोड़ में बन रहे मार्ग पर क्यों अटका रोड़ा?

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 10:01 AM (IST)

    फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में मोहना एलिवेटेड मार्ग निर्माण में आ रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने दुकानदारों को नोटिस दिए हैं। 225 करोड़ की लागत से बन रहे इस मार्ग के निर्माण में अतिक्रमण बाधा बन रहा है। विभाग ने पहले पैमाइश की और अब नोटिस जारी किए हैं। दुकानदारों में हलचल है जबकि विभाग ने कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    एलिवेटेड मार्ग निर्माण की राह में बाधा बने अवैध कब्जे हटाने के नोटिस जारी।

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ (फरीदाबाद)। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में मोहना एलिवेटेड मार्ग के निर्माण में बाधक बने अतिक्रमण को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने दुकानदारों को नोटिस दे दिए हैं। यह नोटिस फिलहाल साबुन कालोनी से लेकर मलेरना रोड जूस कार्नर तक दिए हैं। इन नोटिसों को मिलने के बाद दुकानदारों में हलचल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय राजमार्ग और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए मोहना एलिवेटेड मार्ग बनाया जा रहा है। यह 225 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। इसके लिए ऊंचा गांव से लेकर मलेरना रोड तक पिलर बनाए जा चुके हैं।

    वहीं, मलेरना रोड से लेकर कल्पना चावला सिटी पार्क तक तीन पिलर बनाए गए हैं। अब पिलर को ऊपर अंग्रेजी के टी रूप में बनाने के लिए मौके पर अतिक्रमण होने के कारण पीडब्ल्यूडी को परेशानी आ रही है।

    विभाग ने अपनी भूमि खाली कराने के लिए पहले पैमाइश कर दी है और दुकानों के अंदर निशान लगा दिए हैं। विभाग ने दुकानदारों से अतिक्रमण को खुद हटाने के लिए कहा था। अभी तक किसी भी दुकानदार ने खुद अतिक्रमण हटाने के लिए कोई पहल नहीं की है। इसलिए अब विभाग ने अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को नोटिस देने शुरू कर दिए हैं।

    यह भी पढ़ें- बिना सुरक्षा मानकों के चलाए जा रहे थे स्विमिंग पूल, व्यवस्थापक की लापरवाही से 11 साल के बच्चे की डूबने से मौत

    पीडब्ल्यूडी ने नोटिस दे दिए हैं। अभी दुकानदार चुप बैठे हुए हैं। वह समझ नहीं पा रहे हैं कि वह खुद तोड़े या क्या करें। फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं। जब भी आगे की कोई कार्रवाई की जाएगी तो बता दिया जाएगा। - प्रदीप गुप्ता, प्रधान मार्केट एसोसिएशन गुप्ता होटल चौक मोहना रोड

    हमने दुकानदारों को पहले भी खुद अतिक्रमण तोड़ने के लिए कह दिया है। अभी दुकानदारों ने इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया। अब फिर नोटिस दे दिए हैं। इन नोटिसों के बाद भी यदि कार्रवाई नहीं की तो फिर अतिक्रमण को अर्थमूवर से तोड़ कर हटाया जाएगा। - प्रकाशलाल, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी