Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फरीदाबाद में पूर्व मेयर के देवर से पटवारी सहायक ने की बदसलूकी, एसडीएम ने तलब की रिपोर्ट

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 12:57 PM (IST)

    बल्लभगढ़ में पूर्व मेयर के देवर विनोद गोस्वामी के साथ पटवारी के सहायक ने बदसलूकी की। गोस्वामी जमीन का इंतकाल कराने के लिए तीन महीने से चक्कर काट रहे थे। सहायक ने पहले कागजात जमा करने को कहा और बाद में अभद्रता की। एसडीएम ने तहसीलदार से रिपोर्ट मांगी है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही है।

    Hero Image
    पटवारी के सहायक ने पूर्व मेयर के देवर से की अभद्रता, एसडीएम ने मांगी रिपोर्ट

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। पूर्व मेयर के देवर के साथ पटवारी के सहायक ने अभद्रता की। इस घटना की इंटरनेट पर वीडियो भी प्रसारित हो रही है। घटना को लेकर एसडीएम ने तहसीलदार से एक दिन के अंदर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटवारी मिल नहीं रहा

    दरअसल, पूर्व मेयर अनीता गोस्वामी के देवर विनोद गोस्वामी ने भूमि खरीदी है। वह भूमि का इंतकाल दर्ज कराने के लिए पिछले तीन महीने से पटवारी के चक्कर काट रहे हैं। पटवारी उन्हें मिल नहीं रहा था। बुधवार को पटवारी मिल गया तो उसने कहा कि वह उसके सहायक से जाकर मिल लें। वह इंतकाल दर्ज कर देगा।

    यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में आगमन सोसायटी में कमरे में घुसकर महिला को मारा चाकू, पुलिस को होश में आने का इंतज़ार

    रिकाॅर्ड के साथ छेड़छाड़ 

    गोस्वामी जब सहायक से मिला तो पहले उसने कहा कि वह कागज दे जाए और इंतकाल दर्ज कर लेंगे। गोस्वामी ने कहा कि पटवारी ने उनके पास इंतकाल दर्ज कराने के लिए भेजा है। इस बात पर पटवारी का सहायक उनसे अभद्रता करने लगा। तभी गोस्वामी ने कहा कि वह गैर सरकारी व्यक्ति होने के बाद सरकारी रिकाॅर्ड के साथ छेड़छाड़ कैसे कर सकता है।

    इस बात पर मामला पूरी तरह से गर्म हो गया और एक-दूसरे धक्का-मुक्की करने लगे। तब लोगों ने सहायक को मौके से भगा दिया। इस मामले में विनोद गोस्वामी ने तहसीलदार भूमिका लांबा, एसडीएम मंयक भारद्वाज और थाना शहर पुलिस में शिकायत कर दी।

    यह भी पढ़ें- महिला के दो प्रेमियों ने साथियों संग कर दी थी उसके पति की हत्या, कोर्ट ने पत्नी सहित पांच को दी उम्र कैद की सजा

    कुछ भी लिखकर नहीं भेजा

    थाना शहर प्रभारी शमशेर का कहना है कि वह उन्हें शिकायत देने के बाद एसडीएम के पास चले गए। अभी तक एसडीएम ने इस बारे में कुछ भी लिखकर नहीं भेजा है। वह शिकायत मिलने के बाद पटवारी के यहां पर गए थे तो वहां पर ताला लगा हुआ था। कोई भी नहीं मिला।

    इस मामले में एसडीएम मयंक भारद्वाज का कहना है कि उन्हें विनोद गोस्वामी शिकायत की मिली है। इस शिकायत पर उन्होंने तहसीलदार भूमिका लांबा को एक दिन में रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। रिपोर्ट में यदि कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- बेटे ने जिंदा बाप की ढोल-नगाड़े बजाकर निकाली थी शोकयात्रा, अब ग्रामीण और पुलिस दोनों में करा रहे समझौता