अब ट्रैफिक पुलिस ही नहीं क्राइम ब्रांच भी तैनात, बस इतनी सी गलती पर धरल्ले से काट रहे चालान
फरीदाबाद पुलिस ने अपराध रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया। क्राइम ब्रांच ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस ने मिलकर काली फिल्म लगे वाहनों और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई की। 63 काली फिल्म लगे वाहनों के चालान किए गए। पुलिस ने विभिन्न चौकों पर जांच की और कुल 168 चालान काटे। मिर्जापुर में काली फिल्म की वजह से हुई दुर्घटना के बाद पुलिस और सख्त हो गई है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सड़क पर ही आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए क्राइम ब्रांच, ट्रैफिक पुलिस और संबंधित थाना पुलिस ने रविवार को संयुक्त रूप से अलग-अलग जगहों पर जांच अभियान चलाया। जिसमें पुलिस का मुख्य फोकस काली फिल्म लगे वाहनों पर रहा।
दैनिक जागरण के रविवार के संस्करण में भी काली फिल्म लगाकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों को लेकर खबर प्रकाशित की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए काली फिल्म लगे 63 वाहनों के चालान किए। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों के 14 चालान किए।
क्राइम ब्रांच ने सेक्टर-16 सूर्य ध्वज चौक, सेक्टर-16 डीपीएस चौक, मुंबई एक्सप्रेसवे एसओएस स्कूल, अमृत अस्पताल मुख्य गोलचक्कर, अमोलिक चौक, एनएचपीसी चौक समेत कई जगहों पर अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध वाहनों, काली फिल्म लगे, बिना नंबर प्लेट वाले और दो या दो से अधिक सवारियों को बैठाने वाले वाहनों के कुल 168 चालान किए गए।
वहीं, सीट बेल्ट न लगाने वाले किसी भी कार सवार को चेतावनी भी दी गई। मिर्जापुर में काली फिल्म लगी एक स्कॉर्पियो ने ट्यूशन जा रहे एक छात्र को बुरी तरह कुचल दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे के परिजनों ने गाड़ी में काली फिल्म लगे होने पर भी सवाल उठाए थे।
विभिन्न अपराध शाखाओं ने विभिन्न थानों के सहयोग से जाँच अभियान चलाया। इस दौरान, काली फिल्म लगाने वालों और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर विशेष ध्यान दिया गया। क्योंकि यही लोग सबसे ज़्यादा अपराध करते हैं।
-मुकेश मल्होत्रा, डीसीपी क्राइम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।