Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद के दिल्ली-मथुरा हाईवे पर सराय टोल टैक्स हुआ महंगा, जानिए किन वाहनाें की दरों पर पड़ा असर

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 04:53 PM (IST)

    दिल्ली-मथुरा हाईवे पर सराय टोल टैक्स की दरों में 31 अगस्त की आधी रात से बदलाव हुआ है। कार वैन और जीप के लिए एक बार टोल पार करने पर कोई वृद्धि नहीं है लेकिन बार-बार यात्रा करने पर मामूली वृद्धि हुई है। हल्के वाणिज्यिक और भारी वाहनों के लिए दरों में इजाफा हुआ है जो 1 सितंबर से लागू हो गई हैं।

    Hero Image
    31 अगस्त आधी रात के बाद सराय टोल से गुजरना होगा महंगा।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। दिल्ली-मथुरा हाईवे के सराय टोल को पार करना 31 अगस्त आधी रात के बाद यानी एक सितंबर से महंगा हो जाएगा। NHAI ने टोल टैक्स की दरों को संशोधित कर दिया है। इसकी सूची टाेल प्रबंधन को भेज दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संशोधित सूची में जाे कार, वैन व जीप केवल एक बार टोल से गुजरेगी, उनके लिए टोल नहीं बढ़ा है लेकिन यदि कोई कई बार आते-जाते हैं तो एक रुपये अतिरिक्त लगेगा। हल्के वाणिज्यिक वाहनों और भारी वाहनों के लिए एक बार जाने के साथ कई बार गुजरने के रेट बढ़ाए गए हैं।

    जिले की सीमा दिल्ली से लगती है। दिल्ली आने-जाने के लिए बदरपुर फ्लाईओवर बनाया हुआ है। इसे पार करने के लिए टोल टैक्स अदा करना पड़ता है। जिले की सीमा में सराय में टोल बनाया हुआ है। टोल प्रबंधन द्वारा हर साल सितंबर में टोल दरों को संशोधित किया जाता है।

    पिछले साल टोल दरों में बदलाव नहीं किया गया था, लेकिन इस बार नई टोल दरें संशोधित की गई हैं। एनएचएआई के परियोजना निदेशक धीरज सिंह का कहना है कि टोल टैक्स की दरों में संशोधन किया गया है। एक सितंबर से लागू कर दी जाएंगी।

    टोल की नई दरें

    वाहन एक बार कई बार  मासिक पास
    कार, वैन, जीप 35 53 1060
    हल्के वाणिज्यिक वाहन 53 80 1590
    ट्रक, बस एवं अन्य बड़े वाहन 106 159 3181

    टोल की पुरानी दरें 

    वाहन एक बार कई बार मासिक पास
    कार, वैन, जीप 35 52 1044
    हल्के वाणिज्यिक वाहन 52 78 1567
    ट्रक, बस एवं अन्य बड़े वाहन 104 157 3133

    यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में सैलून के बाहर ऑटो खड़ा करने पर भतीजे ने चाचा को चाकू से गोदा, जांच रहे सीसीटीवी फुटेज