फरीदाबाद में स्वच्छता अभियान की खुली पोल, अधिकारियों की अनदेखी से कचरे का अंबार
फरीदाबाद में स्वच्छता अभियान की पोल खुल गई है जहां प्रशासनिक कार्यालयों के आसपास कचरे के ढेर लगे हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद अधिकारी अपने परिसरों को साफ रखने में विफल रहे हैं। लघु सचिवालय और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण जैसे स्थानों पर कचरा और मलबा जमा है जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। अधिकारी सफाई के दावे तो करते हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

प्रवीण कौशिक, फरीदाबाद। दूसरों को नसीहत, खुद बेइज्जती। यह कहावत इस समय जिला प्रशासन पर सटीक बैठती है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेश पर पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। यहां भी प्रशासनिक अधिकारी लोगों को इधर-उधर कूड़ा न फेंकने के लिए जागरूक कर रहे हैं।
कूड़ा भी उठवाया जा रहा है। लेकिन लगता है अधिकारी खुद इस आदेश को भूल गए हैं। उनके अपने ही कार्यालयों के आसपास कूड़े और मलबे के ढेर लगे हैं। महीनों से पड़े इन ढेरों को हटाया नहीं गया है। दैनिक जागरण ने बुधवार को लघु सचिवालय, तहसील परिसर, कोर्ट रोड की ग्रीन बेल्ट, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय परिसर, टाउन पार्क और आसपास की सड़कों का जायजा लिया।
एक दर्जन से ज़्यादा जगहें ऐसी थीं जहाँ तरह-तरह का कूड़ा पड़ा था। सवाल यह है कि बड़े-बड़े अधिकारी यहीं बैठते हैं और स्वच्छता अभियान की धज्जियाँ उड़ रही हैं। हैरानी की बात यह है कि अधिकारी स्वच्छता अभियान की बड़ी-बड़ी बातें तो कर रहे हैं, लेकिन अपने आसपास की स्थिति से आंखें मूंदे बैठे हैं।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यालय में जिला नगर योजनाकार बैठते हैं। उनके कार्यालय के पीछे एक खाली जगह है। यहाँ महीनों से लकड़ी के तख्तों वाला कूड़ा पड़ा है। उबड़-खाबड़ जगह होने के कारण, ये तख्त बारिश में भीग गए हैं। मच्छरों की संख्या बहुत बढ़ गई है।
खिड़की खुली रहने पर ये मच्छर कार्यालय में घुस आते हैं। पूरी जगह पर घास भी उग आई है। वहाँ एक पुराना अर्थमूवर और पुराना सामान पड़ा है। यहाँ ढेर सारा कूड़ा भी पड़ा है।
लघु सचिवालय परिसर में कई जगहों पर तरह-तरह का कूड़ा-कचरा और मलबा पड़ा हुआ देखा गया। आधार केंद्र की ओर जाने वाली सीढ़ियों के पास कागज़ और अन्य प्रकार का कूड़ा पड़ा हुआ था। जनरेटर स्टोर की दीवार के पास ढेर सारा मलबा पड़ा है।
एसडीएम फरीदाबाद कार्यालय की गैलरी में टूटी कुर्सियाँ और अन्य पुराना सामान पड़ा हुआ देखा गया। गैलरी में बहुत पुरानी फाइलें खुले में रखी हैं। यहाँ एक सालों पुराना बेकार कूलर रखा है। लिफ्ट के निर्माण से संबंधित सामग्री कई महीनों से लिफ्ट के पास पड़ी है।
लघु सचिवालय से जुड़ी कोर्ट रोड की हरित पट्टी की हालत बहुत खराब है। 300 मीटर लंबी ग्रीन बेल्ट पर हरे कचरे के अलावा पॉलीथीन और अन्य प्रकार के कचरे की एक पूरी परत जमी हुई है।
ग्रीन बेल्ट के पास का कच्चा क्षेत्र दलदल बन गया है। कई दिनों से बारिश का पानी जमा होने से यह काला पड़ गया है। मच्छरों की इतनी भरमार है कि एक पल भी रुकना मुश्किल हो जाता है।
हां, सबसे पहले अधिकारियों के कार्यालय और परिसर की सफाई ज़रूरी है। इसका निरीक्षण किया जाएगा। मलबा और कचरा हटाया जाएगा। इस संबंध में सफाईकर्मियों को सख्त निर्देश दिए जाएँगे कि सफाई व्यवस्था बनी रहे।
- सतबीर मान, अतिरिक्त उपायुक्त
प्राधिकरण के कार्यालय परिसर में पड़े मलबे की नीलामी की जाएगी। वहाँ काफी समय से पुरानी मशीनें पड़ी हैं। उन्हें भी बेचा जाएगा। घास की कटाई की जाएगी।
- नवीन कुमार, संपदा अधिकारी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।