फरीदाबाद में ऑफिस के सामने शराब पीने से मना करने पर भड़के शराबी, प्राॅपर्टी डीलर का फोड़ दिया सिर
फरीदाबाद के धीरज नगर में शराब पीने से मना करने पर दो युवकों ने प्रॉपर्टी डीलर उदयकांत झा पर हमला कर दिया और ढाई हजार रुपये लूट लिए। उदयकांत के बेटे कमलेश ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने आरोपियों आजाद और सुभाष के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। घायल उदयकांत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। धीरज नगर स्थित कार्यालय के बाहर शराब पीने से मना करने पर दो युवकों ने प्राॅपर्टी डीलर का सिर फोड़ दिया। इसके साथ ही उनसे करीब ढाई हजार रुपये भी लूट लिए।
घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पल्ला थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। धीरज नगर के रहने वाले कमलेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पिता प्राॅपर्टी डीलिंग का काम करते हैं।
सोमवार को उनके कार्यालय के बाहर बैठकर दो युवक युवक शराब पी रहे थे। इस पर उनके पिता उदयकांत झा ने दोनों से रिहायशी क्षेत्र होने का हवाला देकर शराब पीने से मना किया और कहीं और जाने को कहा। आरोप है कि इस बात पर दोनों युवक कहासुनी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- Faridabad AC Blast: छत का दरवाजा खुला होता तो बच जाती 3 लोगों की जान, परिवार खत्म हो गया तब पता चला हादसा
साथ ही, डंडा लेकर उनपर हमला कर दिया। आरोपितों ने उदयकांत झा को सिर पर डंडा मारकर घायल कर दिया। साथ ही जेब में रखे करीब ढाई हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
पीड़ित का कहना है कि दोनों आरोपितों की पहचान धीरज नगर कुत्ता फार्म निवासी आजाद और सुभाष के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद की सोसायटी में प्रवेश से रोका तो महिला सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट, जांघ पर मारा पेचकस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।