फरीदाबाद में कुत्तों को खाना खिलाना पड़ा महंगा, RWA ने डॉग लवर महिला पर लगाया 1.25 लाख का जुर्माना
ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-86 स्थित प्रिंसेस पार्क सोसायटी की आरडब्ल्यूए ने दिव्या नायक पर कुत्तों को खाना खिलाने के मामले में 1.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। महिला का आरोप है कि उसे धमकाया गया और उसके साथ मारपीट भी की गई। आरडब्ल्यूए का कहना है कि महिला को फीडिंग प्वाइंट पर खाना खिलाने के लिए कहा गया था लेकिन उसने नियमों का उल्लंघन किया।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-86 स्थित प्रिंसेस पार्क सोसायटी की आरडब्ल्यूए द्वारा स्थानीय निवासी दिव्या नायक पर 1.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। महिला ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।
महिला का आरोप है कि कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर उसके साथ मारपीट भी हुई है जबकि उसके परिवार को पुलिस की ओर से धमकाया गया है। 22 अगस्त से सोसायटी में कुत्तों को खाना खिलाने पर रोक लगा दी गई है, लेडी बाउंसरों की भी नियुक्ति की गई है।
सोसायटी में 40 कुत्ते भूखे
सोसायटी में 40 कुत्ते भूखे हैं। कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा है। महिला की पोस्ट पर लोग जमकर रीपोस्ट और कमेंट कर रहे हैं। दिव्या नायक वर्ष 2022 से सोसायटी में कुत्तों को खाना खिला रही हैं। इसको लेकर लेकर आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों और दिव्या नायक के बीच कई बार विवाद हो चुका है।
🚨 Emergency – Faridabad 🚨
Bptp princess park sector 86
I am Divya Nayak, resident of BPTP Princess Park (Sec-86). For 3 yrs I’ve fed 40 community dogs with my own money.
Now RWA fined me ₹1.25 lakh, assaulted & harassed me, police intimidated my family.
Since 22 Aug,…
— Save Delhi NCR Dogs (@rinki143) August 27, 2025
आरडब्ल्यूए उप प्रधान रमणिक चहल का कहना है कि महिला को फीडिंग प्वाइंट पर कुत्तों को खाना खिलाने के लिए कई बार कहा गया है, लेकिन आरडब्ल्यूए को अनसुना करते हुए सोसायटी में कहीं भी खाना खिलाने लगती है। इससे अन्य निवासियों को परेशानी होती है।
बीते तीन साल से लग रहा जुर्माना
कुत्ते कई बार लोगों पर हमला कर देते हैं। निवासियों की शिकायत पर दिव्या नायक को फीडिंग प्वाइंट पर खाना खिलाने के लिए अनगिनत बार कहा जा चुका है। पिछले तीन वर्षों में यह जुर्माना राशि एकत्रित होकर 1.25 लाख हुई है।
दिव्या नायक की जगह अन्य निवासी भी नियमों को नहीं मानेगा तो मजबूरन आरडब्ल्यूए को जुर्माना लगाना पड़ेगा। 22 अगस्त से सोसायटी के सामने मार्केट में फीडिंग प्वाइंट को शिफ्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें- Stray Dogs: सुप्रीम कोर्ट का फैसला से बदलने से आहत हैं लोग, शहर की गलियों में आवारा कुत्तों का आतंक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।