Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में IIT प्रवेश परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग शुरू, छात्र यहां आकर करें पढ़ाई के लिए रजिस्ट्रेशन

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 06:05 PM (IST)

    मानव सेवा समिति फरीदाबाद जेईई मेन्स और जेईई एडवांस्ड 2026 परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करेगी। यह कोचिंग जरूरतमंद परिवारों के मेधावी 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए है।मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा और मिशन संयोजक सुभाष शर्मा ने बताया कि समिति जरूरतमंद परिवारों के 12वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को कोचिंग उपलब्ध कराएगी। ऐसे विद्यार्थी मानव भवन सेक्टर-10 में आकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

    Hero Image
    मानव सेवा समिति फरीदाबाद, जेईई मेन्स और जेईई एडवांस्ड 2026 परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करेगी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। आईआईटी में चयन के लिए पहली परीक्षा जेईई मेन्स जनवरी 2026 में और दूसरी परीक्षा जेईई एडवांस्ड अप्रैल 2026 में होगी। मानव सेवा समिति, मानव सुपर-21 मिशन के तहत इन दोनों परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराएगी।

    मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा और मिशन संयोजक सुभाष शर्मा ने बताया कि समिति जरूरतमंद परिवारों के 12वीं कक्षा के उन मेधावी विद्यार्थियों को कोचिंग उपलब्ध कराएगी जो इन परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं। ऐसे विद्यार्थी मानव भवन सेक्टर-10 में आकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें