फरीदाबाद ITI में दाखिले का आखिरी मौका, 30 सितंबर तक करें आवेदन
फरीदाबाद के सरकारी आईटीआई संस्थानों में दाखिले का एक और मौका मिल रहा है। दसवीं और बारहवीं पास छात्र 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अभी तक 75% सीटें ही भरी हैं। मेरिट सूची में नाम आने के बाद भी दाखिला नहीं पाने वाले छात्र दोबारा आवेदन करें। 1 सितंबर से नया सत्र शुरू हो गया है और 10 अक्टूबर तक डेटा अपडेट किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले का आखिरी मौका देते हुए 15 सितंबर से एक बार फिर पोर्टल खोला जा रहा है। दसवीं और बारहवीं की परीक्षा पास कर चुके विद्यार्थी 30 सितंबर तक अपने पसंदीदा ट्रेड में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जिले के नौ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया जून से शुरू हुई थी। 30 अगस्त तक यानी तीन महीने में आईटीआई में केवल 75 फीसदी सीटें ही भर पाई हैं।
प्रबंधन और विद्यार्थियों की मांग के बाद हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से एक बार फिर अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। जिन विद्यार्थियों का मेरिट सूची में नाम आने के बाद भी दाखिला नहीं मिला, उन्हें दोबारा आवेदन करना होगा।
विद्यार्थी पोर्टल या आईटीआई पर जाकर आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में एक सितंबर से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। विद्यार्थियों का डाटा 10 अक्टूबर से पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा।
जिले के नौ आईटीआई में करीब 25 फीसदी सीटें खाली हैं। कौशल विकास विभाग द्वारा एक बार फिर अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। छात्रों को फ़ोन के माध्यम से भी इसकी सूचना दी जा रही है। इसके बाद प्रवेश की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। इसलिए, जो छात्र प्रवेश लेना चाहते हैं, वे जल्द ही आईटीआई से संपर्क कर सकते हैं।
-भगत सिंह, नोडल अधिकारी, आईटीआई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।