फरीदाबाद वालों की सबसे बड़ी टेंशन खत्म, ये सड़क बनने से हजारों लोगों को होगा फायदा
फरीदाबाद में तोड़ी गई मोहना-जेवर सड़क को लोक निर्माण विभाग ने मिट्टी डालकर अस्थायी रूप से फिर से बना दिया है। वर्षा के बाद इस पर तारकोल कंकरीट डाली जाएगी। सड़क बनने से बागपुर खादर सहित कई गांवों के निवासियों को राहत मिली है जिससे वे अब आसानी से पलवल और बल्लभगढ़ आ-जा सकेंगे और अपनी फसल मंडियों में ले जा सकेंगे।

सुभाष डागर, फरीदाबाद। यमुना में आई बाढ़ के दौरान पांच सितंबर को तोड़ी गई मोहना-जेवर सड़क को पलवल लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने बनाकर तैयार कर दिया है। सड़क को फिलहाल मिट्टी डाल कर अस्थायी तौर पर बनाया गया है। वर्षा का मौसम समाप्त होने के बाद सड़क पर फिर से तारकोल कंकरीट की परत डाली दी जाएगी।
बताया गया कि सड़क के बनने से बागपुर खादर, सोलडा, भोलड़ा, राजुपुर, दोस्तपुर, भूड़, खेड़ली, नंगलिया, माला सिंह का फार्म, चंडीगढ़ के रहने वाले लोगों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
भोलड़ा के रहने वाले राजबीर का कहना है कि यदि सड़क नहीं बनाई जाती तो उनके लिए घरेलू सामान नमक और मिर्च खरीदना भी मुश्किल हो जाता। अब कम से कम उन्हें यूपी होकर पलवल नहीं आना पड़ेगा। अब फिर से पुरानी सड़क से मोहना केंद्र पर आना-जाना शुरू हो गया। अब यह ग्रामीण अपनी जरूरी सामान खरीदने के लिए आसानी से पलवल-बल्लभगढ़ आ-जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें- हरियाणा के सोनीपत में यमुना का घटा जलस्तर तो दिखा बर्बादी का मंजर, फसल देख रो पड़े किसान
सितंबर के आखिर तक खरीफ की फसल आनी शुरू हो जाएगी। फसल को भी अब मंडियों में लेकर जाना आसान होगा। बीमार को बड़े अस्पताल ले जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। लोग जेवर भी सीधे आ-जा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।