Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी 'अपने' की है करतूत! नाबालिग के नाम से बनाया फर्जी इंस्टा अकाउंट, अश्लील फोटो-वीडियो डाल किया परेशान

    ग्रेटर नोएडा में एक 16 वर्षीय किशोरी के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर अश्लील फोटो और वीडियो प्रसारित करने का मामला सामने आया है। अज्ञात आरोपित ने किशोरी का मोबाइल नंबर भी प्रोफाइल में डाल दिया जिसके बाद उसे अश्लील मैसेज और कॉल्स आने लगे। पीड़िता के पिता ने बिसरख कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    By Neeraj Tiwari Edited By: Neeraj Tiwari Updated: Thu, 28 Aug 2025 05:19 PM (IST)
    Hero Image
    अश्लील मैसेज और कॉल्स के कारण किशोरी मानसिक रूप से परेशान है।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र की एक सोसायटी में 16 वर्षीय किशोरी के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर अश्लील फोटो और वीडियो प्रसारित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अज्ञात आरोपित ने किशोरी का मोबाइल नंबर भी प्रोफाइल में डाल दिया। इसके बाद उसे अश्लील मैसेज और कॉल्स आने शुरू हो गए। इससे किशोरी गहरे अवसाद में चली गई है। पीड़िता के पिता ने बिसरख कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्भावनापूर्ण इरादे से बनाया अकाउंट

    पीड़िता के पिता ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बेटी के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लगातार आपत्तिजनक सामग्री अपलोड की। अकाउंट को दुर्भावनापूर्ण इरादे से बनाया गया है, जिससे उनकी बेटी की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। अश्लील मैसेज और कॉल्स के कारण किशोरी मानसिक रूप से परेशान है। पिता का कहना है कि यह हरकत किसी परिचित या सोसायटी के व्यक्ति की हो सकती है, क्योंकि आरोपित को किशोरी का नंबर पता था।

    आरोपित की जल्द गिरफ्तारी का दावा

    बिसरख कोतवाली पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर आईटी एक्ट और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपित की पहचान के लिए साइबर सेल की मदद ले रही है। प्रोफाइल में नंबर अपलोड होने से संदेह है कि आरोपित किशोरी का कोई जानकार हो सकता है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी कर आरोपित की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और सख्त कार्रवाई होगी।

    यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में युवक की संदिग्ध मौत, हत्या का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने जाम किया 130 मीटर रोड