Faridabad Crime: हमलावरों ने लोहे की रॉड से किए ताबड़तोड़ वार, एक लाख रुपये और मोबाइल भी छीन ले गए आरोपी
हरि विहार में एक प्लॉट पर कब्जा करने के इरादे से दर्जन भर हमलावरों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। डंडे और लोहे की रॉड से किए गए इस हमले में कई लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित सुदेश के अनुसार हमलावर उनसे एक लाख रुपये और मोबाइल फोन भी छीन ले गए।

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। हरि विहार में प्लाट पर कब्जा करने की नीयत से एक दर्जन हमलावरों ने मालिक व उसके परिवार पर ईंट, पत्थर, लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कराना गांव जिला पलवल निवासी सुदेश ने बताया कि उसका हरि विहार आदर्श नगर में 75 वर्ग गज का प्लॉट है।
प्लॉट पर जबरन कब्जा करने का प्रयास
23 मार्च को कुछ लोगों ने इस प्लॉट पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया। आरोपियों के खिलाफ आदर्श नगर थाने में केस भी दर्ज है। सुदेश ने बताया कि 29 अप्रैल को वह अपने प्लॉट पर चिनाई करवा रही थी।
मौके पर उसका पति सतपाल, बेटा निखिल, भूपेंद्र व देवर अतर सिंह भी मौजूद थे। दोपहर 12 बजे ममता, सुमन, आशा, विनेश, प्रवेश, लाला, बंटी, देव, राज, आकाश, अन्नू, आकाश उर्फ टेडी, गोलिया, कृष्ण, मयंक, पीयूष, हर्ष सोलंकी, पुनीत, हेमंत फौजी, कृष्ण व अन्य लोग लाठी-डंडे, बैट, लोहे की रॉड व ईंट-पत्थर से लैस होकर आए।
उन्होंने जान से मारने की नीयत से उन पर हमला कर दिया। इस दौरान सुदेश, उसके बेटे निखिल और भूपेंद्र के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया और पैरों में सुआ भी घोंप दिया गया। यहां से जब वे अपने गांव जाने लगे तो हमलावरों ने उनका रास्ता रोक लिया।
हमलावरों ने उसके देवर अतर सिंह और पति सतपाल को भी घायल कर दिया। वारदात में बेटा बंटी और लाला भी घायल हो गए। हमलावर उसके पर्स से एक लाख रुपये और मोबाइल फोन छीन ले गए। लहंडोला निवासी गौरव ने अपनी कार से उनका रास्ता रोक लिया और शीशा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
सभी घायलों का बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में उपचार कराया गया है। सुदेश की शिकायत पर आदर्श नगर थाना पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: बेड में लाश पैक करने वाला गिरफ्तार, पूछताछ में उगला ऐसा सच; दंग रह गए पुलिस अफसर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।