Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान के सवालों से उलझे अभ्यर्थी, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई NDA-एनए और CDS की परीक्षा

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 03:38 PM (IST)

    संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) नौसेना अकादमी (एनए-II) और संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (सीडीएस-II) शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र कठिन लगा विशेषकर समसामयिक मामलों और सामान्य ज्ञान के प्रश्न। अंग्रेजी का पेपर सामान्य स्तर का था। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी गई और अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में एक घंटा पहले प्रवेश दिया गया।

    Hero Image
    एनआइटी 3 स्थित डीएवी स्कूल में बने केंद्र से सीडीएस का पेपर देकर निकलते हुए परीक्षार्थी। जागरण

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए), नौसेना अकादमी (एनए-II) और संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (सीडीएस-II) शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई।

    परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र कठिन लगा। समसामयिक मामलों और सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को हल करने में अधिक समय लगा। अंग्रेजी का पेपर सामान्य स्तर का था, लेकिन अधिकांश अभ्यर्थियों को यह ज्यादा कठिन नहीं लगा। परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते समय अभ्यर्थियों के चेहरों पर तनाव साफ दिखाई दे रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीए और एनए की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गईं। जबकि परीक्षा का दूसरा चरण दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।

    सीडीएस परीक्षा का पहला चरण सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और परीक्षा का दूसरा चरण दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आयोजित किया गया।

    केंद्रों पर विशेष निगरानी के बीच करीब तीन हजार अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले केंद्रों के अंदर प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्रों के अंदर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने की अनुमति नहीं थी।

    निर्धारित समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया। देरी से पहुंचने के कारण कई युवाओं का पेपर छूट गया।