रिटायर्ड कर्मचारी संघ की बैठक, मानी गई मांगों को तुरंत लागू करने की मांग
शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत व अन्य जवानों को दी गई श्रद्धांजलि फतेहाबाद (विज्ञप्ति) फतेहाबाद।

शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत व अन्य जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
फतेहाबाद (विज्ञप्ति) : फतेहाबाद। रिटायर्ड कर्मचारी संघ ब्लाक फतेहाबाद की मासिक बैठक ब्लाक प्रधान नोरंग यादव की अध्यक्षता में पटवार भवन में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन हरकिशन लाल कम्बोज ने किया जबकि मुख्य वक्ता के तौर पर राज्य उपप्रधान जोगेन्द्र सिंह भ्याना व जिला वित्त सचिव रघुनाथ मेहता ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से राज्य कमेटी के आह्वान पर 28 दिसम्बर को जिला स्तरीय धरने को सफल बनाने को लेकर सेवानिवृत कर्मचारियों से इस प्रदर्शन में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया गया। बैठक में मा. सुभाष भोड़िया के बेटे के आकस्मिक निधन, समाजसेवी प्रेमचंद रत्ति की मृत्यु व हेलीकाप्टर हादसे में शहीद हुए देश के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत व 13 अन्य जवानों की मौत पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई और गहरा शोक व्यक्त किया गया। बैठक में मांग की गई कि 14 दिसम्बर को सर्व कर्मचारी संघ व हरियाणा सरकार के प्रधान सचिव के बीच हुई बातचीत में सेवानिवृत कर्मचारियों की मांगों पर बनी सहमति को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए। उन्होंने मांग की कि पंजाब व हिमाचल की तर्ज पर हरियाणा के पेंशनरों की पेंशन 65, 70, 75, 80 की उम्र में पांच-पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी लागू की जाए। घटती ब्याज दर के अनुसार कम्यूटेशन 15 साल की बजाय 12 साल की जाए। सभी बीमारियों पर कैशलेस मेडिकल सुविधा लागू की जाए। जनवरी 2020 से जून 2021 तक रिटायर हुए कर्मचारियों की लीव इनकैशमेंट व ग्रेच्युटी की बढ़ोतरी की जाए। इस अवसर पर बनारसी दास मोंगा, मा. भूपेन्द्र, ओमप्रकाश चड्ढा, प्रेम सिंह, सुभाष सैनी, आरबी यादव, राजाराज, नरसी दास सहित अनेक सेवानिवृत कर्मचारी मौजूद रहे

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।