Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hisar News: टोहाना के ट्रेड फेयर में झूला टूटने से हादसा, एक ही परिवार के तीन लोग घायल परिवार घायल

    टोहाना में हिसार रोड पर ट्रेड फेयर में झूला टूटने से एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। रोहित गुप्ता और उनका परिवार झूले पर सवार थे जब उसका एक हिस्सा टूट गया। घटना के समय मेले में प्राथमिक उपचार की सुविधा भी उपलब्ध नहीं थी। पुलिस ने मेला संचालकों से पूछताछ शुरू कर दी है और लापरवाही की जांच कर रही है।

    By Vishnu kumar Edited By: Prince Sharma Updated: Sun, 10 Aug 2025 11:19 PM (IST)
    Hero Image
    टोहाना ट्रेड फेयर में झूला टूटने से हादसा, एक ही परिवार के तीन लोग घायल

    संवाद सहयोगी, टोहाना। टोहाना के हिसार रोड स्थित ट्रेड फेयर में रविवार रात्रि उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ट्रेननुमा झूला अचानक टूट गया। हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टोहाना निवासी रोहित गुप्ता अपने परिवार के साथ मेले में पहुंचे थे। बच्चों ने ट्रेन वाले झूले की सवारी के लिए टिकट लिया। झूला चलने के कुछ ही मिनट बाद उसका एक हिस्सा अचानक टूटकर नीचे गिर पड़ा। इससे झूले पर बैठे रोहित गुप्ता, उनकी पत्नी और बच्चा चोटिल हो गए।

    परिजनों ने बताया कि घटना के समय फेयर में न तो एंबुलेंस मौजूद थी और न ही प्राथमिक उपचार की कोई व्यवस्था। मजबूरी में उन्हें खुद ही घायलों को अस्पताल तक ले जाना पड़ा।

    सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मेला संचालकों से पूछताछ शुरू की। शुरुआती जांच में सामने आया कि झूलों की नियमित तकनीकी जांच नहीं करवाई गई थी और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी। पुलिस ने मामले में लापरवाही के पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे आयोजनों में सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम न होना, गंभीर हादसों को न्योता देता है। वे प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए कड़े मानक तय किए जाएं, ताकि लोगों की जान जोखिम में न पड़े।