Bulldozer Action: गुरुग्राम में जमकर गरजा बुलडोजर, इन्फोर्समेंट टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप
गुरुग्राम में नगर निगम ने भोंडसी गांव में सात अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई। इस अभियान के दौरान सरकारी भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया। अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सीएम विंडो पर प्राप्त हुई कई शिकायतों के आधार पर गांव भोंडसी में अवैध निर्माण गतिविधियों पर बुधवार को नगर निगम गुरुग्राम ने बड़ी कार्रवाई की। शिकायतों के आधार पर तत्काल संज्ञान लेते हुए निगम प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र में अवैध रूप से बने ढांचों को हटाने के लिए ध्वस्तीकरण अभियान चलाया।
बुधवार को चलाए गए इस अभियान के तहत कुल सात अवैध संरचनाओं को ध्वस्त किया गया और लंबे समय से कब्जा धारियों के कब्जे में पड़ी सरकारी भूमि को मुक्त कराया गया। अब यह भूमि पूरी तरह से अतिक्रमण से मुक्त कराई जा चुकी है।
अभियान का संचालन ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं सहायक अभियंता आरके मोंगिया की देखरेख में किया गया। उनके साथ कनिष्ठ अभियंता प्रदीप शर्मा, रोहित और अंकित कपूर की टीम भी सक्रिय रूप से मौजूद रही।
अभियान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई। सहायक अभियंता आरके मोंगिया ने बताया कि किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण और अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
उधर, सोनीपत के खरखौदा में जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) अजमेर सिंह की अगुवाई में खरखौदा के बाईपास पर खांडा गांव के मोड़ पर डेढ़ एकड़ में काटी जा रही अवैध कालोनी पर कार्रवाई की गई। इस दौरान टीम की तरफ से डीपीसी उखाड़कर अवैध निर्माण को हटाया गया।
इस दौरान डीटीपी ने कहा कि जिले में किसी भी अवैध निर्माण या स्थापित की जा रही अवैध कॉलोनी के निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा जिले के सभी क्षेत्रों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और यदि कोई व्यक्ति अवैध कालोनी विकसित करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध एफआइआर दर्ज करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि किसी भी जमीन पर खरीद करने से पहले खरीदार उनके कार्यालय में आकर जांच-पड़ताल करवाए, ताकि उसका पैसा न डूबे। बुधवार को हुई तोड़फोड़ की कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीई बिजेंद्र की मौजूदगी में इंफोर्समेंट टीम द्वारा व पुलिस बल की उपस्थिति में अंजाम दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।