Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram News: बिलासपुर में दो सड़क हादसों में डिलीवरी ब्वॉय समेत दो लोगों की मौत

    Updated: Sat, 17 May 2025 05:49 PM (IST)

    बिलासपुर में दो सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई। तावडू रोड पर ऑटो और स्कूटी की टक्कर में डिलीवरी ब्वॉय परवीन की मौत हो गई एक अन्य घायल हो गया। बिनौला फ्लाईओवर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल जा रहे अजय की मौत हो गई।

    Hero Image
    बिलासपुर में सड़क हादसे के बाद क्षतिग्रस्त स्कूटी।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: बिलासपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। एक घटना बिलासपुर तावडू रोड की है और दूसरी घटना बिनौला फ्लाईओवर के पास हुई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार बिलासपुर तावड़ू रोड पर राही होटल के पास शुक्रवार रात नौ बजे बिलासपुर की ओर से जा रहे ऑटो ने तावड़ू की तरफ से आ रही स्कूटी को सामने से टक्कर मार दी।

    हादसे में स्कूटी सवार दो लोग घायल हो गए। चालक ऑटो मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। वहीं आसपास के लोग दोनों घायलों को अस्पताल ले गए। यहां एक की मौत हो गई।

    डिलीवरी ब्वॉय था परवीन, ऑटो चालक पर केस दर्ज

    पुलिस ने मृत युवक की पहचान भिवाड़ी निवासी 32 वर्षीय परवीन कुमार मिश्रा के रूप में की। वहीं, घायल पंजाब के बठिंडा निवासी ईमान सिंह ने ऑटो चालक के विरुद्ध केस दर्ज कराया।

    ईमान सिंह ने बताया कि वह और परवीन बिलासपुर में निजी कंपनी में डिलीवरी ब्वाॅय के रूप में काम करते थे। वह शुक्रवार को तावडू की तरफ से कंपनी जा रहे थे। रास्ते में ऑटो चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। पुलिस ने परवीन कुमार के परिवारवालों को घटना की जानकारी दी है।

    पैदल जा रहे अजय को टक्कर मार फरार हुआ वाहन चालक

    दूसरी घटना में शुक्रवार रात दस बजे बिनौला फ्लाईओवर के पास सड़क पार कर रहे 22 वर्षीय अजय कुमार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

    हादसे के बाद वाहन चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गए। आसपास के लोग घायल को निजी अस्पताल ले गए। यहां उनकी मौत हो गई।

    बिलासपुर थाना पुलिस के अनुसार अजय कुमार मूल रूप से चरखी दादरी के रहने वाले थे और यहां बिनौला के पास किराये से रहकर निजी कंपनी में काम करते थे।

    यह भी पढ़ें: Gurugram Fire News: 30 झुग्गियों में भीषण आग लगने से मची अफरा-तफरी, कई सिलेंडरों में हुए धमाके