Bulldozer Action: गुरुग्राम में जमकर गरजा बुलडोजर, खोखे-टिन शेड सब हटाए... कार्रवाई से मचा हड़कंप
Bulldozer Action गुरुग्राम के सोहना में नगर परिषद ने गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। टीम ने सर्विस रोड से निर्माण सामग्री हटाई और अवैध रूप से सामग्री रखने वाले दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया। दमदमा चौक से आंबेडकर चौक तक चले इस अभियान में कई खोखे और टीन शेड हटाए गए। परिषद का कहना है कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा।

संवाद सहयोगी, जागरण, सोहना (गुरुग्राम)। Bulldozer Action गुरुग्राम में नगर परिषद सोहना ने गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगते सर्विस रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने सर्विस रोड से भवन निर्माण सामग्री को हटाया। यही नहीं अवैध तरीके से सर्विस रोड पर भवन निर्माण सामग्री रखने वाले पांच दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया।
इसके अलावा सर्विस रोड पर रखे खोखे, टीन शेड को भी हटा दिया गया। टीम ने अतिक्रमण हटाने का अभियान दमदमा चौक से लेकर आंबेडकर चौक तक चलाया। सर्विस रोड पर अतिक्रमणकारियों द्वारा रखे खोखे, तख्त, टिन शेड आदि को भी हटाकर साफ कर दिया है।
वहीं, इस दौरान दुकानदारों पर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी किया है। टीम में आजाद सिंह एवं पटवारी सुभाष शामिल रहे।
नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी सुमनलता बताती हैं कि अतिक्रमण हटाओ अभियान नियमित रूप से चलेगा। प्रथम चरण में अस्थायी अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।