केंद्रीय सचिवालय दिल्ली के अधिकारी की पत्नी से ट्रेन में लूट, स्टेशन पर गाड़ी रुकने पर की वारदात
दिल्ली में केंद्रीय सचिवालय में तैनात एक अधिकारी की पत्नी के गले से ट्रेन में यात्रा करते समय सोने की चेन छीन ली गई। घटना गढ़ी हरसरु स्टेशन के पास मंडोर एक्सप्रेस में हुई। पीड़ित के पति हेमंत ने गुरुग्राम जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: दिल्ली में केंद्रीय सचिवालय में तैनात एक अधिकारी की पत्नी से ट्रेन में यात्रा के दौरान चोरों ने उनके गले से सोने की चेन तोड़ ली और फरार हो गए।
दिल्ली स्टेशन पर इसकी शिकायत दी गई। वहां से जीरो एफआईआर रविवार को गुरुग्राम जीआरपी भेजी गई। फिलहाल जीआरपी मामले की जांच में जुट गई है।
राजस्थान के जयपुर में रहने वाले हेमंत ने जीआरपी थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह दिल्ली केंद्रीय सचिवालय में तैनात हैं।
बीते दिनों वह और उनकी पत्नी दिया मंडोर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में जयपुर से ओल्ड दिल्ली जंक्शन के लिए यात्रा कर रहे थे। उनकी गाड़ी गुरुग्राम के गढ़ी हरसरु जंक्शन पर दो मिनट के लिए रुकी थी।
जब यहां से ट्रेन चलने लगी, इसी दौरान किसी ने उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन तोड़ ली और फरार हो गया। पत्नी दिया सीट पर ही थीं।
उन्होंने पुलिस को बताया कि चेन करीब 12 ग्राम की थी और उसमें दो ग्राम का पेंडल पड़ा हुआ था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में जाली लीज डीड तैयार कराकर जमीनों पर कब्जा करने का प्रयास, दुकानदारों को किया परेशान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।