Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gurugram: तो गुरुग्राम में बेकाबू हो जाएगा डेंगू...अब तक 10 हजार से ज्यादा स्थानों पर मिला लार्वा

    By Edited By: Nitin Yadav
    Updated: Sun, 10 Sep 2023 03:58 PM (IST)

    Dengue in Gurugram गुरुग्राम में डेंगू का डंक खतरनाक हो रहा है। रोजाना 800 से 1000 के करीब स्थानों पर लार्वा मिल रहा है। ऐसे में कार्रवाई के नाम पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस थमाए जा रहा हैं जबकि अब तक 10 हजार से ज्यादा स्थानों पर लार्वा मिल चुका है और डेंगू के मामले भी लगातार बढ़ रह हैं।

    Hero Image
    तो गुरुग्राम में बेकाबू हो जाएगा डेंगू...अब तक 10 हजार से ज्यादा स्थानों पर मिला लार्वा।

    गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। गुरुग्राम में डेंगू का डंक खतरनाक हो रहा है। रोजाना 800 से 1000 के करीब स्थानों पर लार्वा मिल रहा है।

    ऐसे में कार्रवाई के नाम पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस थमाए जा रहा हैं, जबकि अब तक 10 हजार से ज्यादा स्थानों पर लार्वा मिल चुका है और डेंगू के मामले भी लगातार बढ़ रह हैं। डेंगू के मामलों की संख्या 120 के पार पहुंच गई है और एक मौत भी हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश के बाद क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है और कई जगह कूड़ा एकत्रित होने के चलते मच्छर जनित रोगों का खतरा भी बढ़ गया है।

    यह भी पढ़ें: असहाय बच्चों को पेंशन दे रही हरियाणा सरकार, हर माह मिलेंगे 1850; कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ

    स्वास्थ्य विभाग की ओर से फरवरी के अंतिम सप्ताह से डोर-टू-डोर सर्वे शुरू किया गया था। इसमें लोगों को स्वच्छता और मच्छरों से बचाव के उपाय बताए जा रहे है। इसके अलावा कूलर, फ्रीज, हौदी, कंटेनर, गमला समेत अन्य जलजमाव वाले स्थानों पर मच्छरों के लार्वा को ढूंढ़कर नष्ट किया जा रहा है।

    नौ हजार से ज्यादा घरों को प्रशासन ने भेजा नोटिस

    आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक 9,853 लोगों को नोटिस दिया गया है, जबकि 16,74,728 घरों का सर्वे किया जा चुका है।

    जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. जयप्रकाश ने बताया कि रविवार को टीम ने विभिन्न क्षेत्रों से 20 सैंपल लिए हैं, जबकि चार नए मरीज मिले हैं। बताया कि फिलहाल किसी पर जुर्माना नहीं लगाया गया है, जहां मरीज मिल रहे है उन क्षेत्रों में फोगिंग जारी है।

    यह भी पढ़ें: Gurugram: शराब के लिए पैसे न मिलने पर पत्नी के मुंह पर फेंकी चाय, मां से भी की मारपीट