गुरुग्राम में तीन दिन पहले किया जिसका अंतिम संस्कार, उसे सामने पाकर हक्का-बक्का रह गया परिवार
गुरुग्राम में एक परिवार ने अज्ञात शव को अपने लापता पिता समझकर अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस को खांडसा गांव के पास एक शव मिला था जिसकी पहचान परिवार ने की थी। हालांकि तीन दिन बाद लापता व्यक्ति घर लौट आया जिससे सभी हैरान रह गए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। मोहम्मदपुर झाड़सा गांव में रहने वाला 42 वर्षीय व्यक्ति 29 अगस्त से घर से लापता थे। काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिले तो परिवार सेक्टर 37 थाने पहुंचा। इधर, थाना पुलिस को एक सितंबर को एक शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था। चेहरा साफ नहीं था।
हुलिए के आधार पर परिवार ने अज्ञात शव की पहचान व्यक्ति के रूप में कर ली। पोस्टमार्टम के बाद परिवार ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद गुमशुदा व्यक्ति गुरुवार को घर लौट आया तो परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई।
जानकारी के अनुसार खांडसा गांव से मोहम्मदपुर झाड़सा गांव की तरफ जाने वाले रास्ते में सूनसान जगह पर सड़क किनारे झाड़ियों से एक अगस्त की सुबह एक अज्ञात शव पुलिस ने बरामद किया था।
यह क्षत-विक्षत था और कुत्तों द्वारा नोचा गया था। चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया और जांच शुरू कर दी।
इधर, मोहम्मदपुर झाड़सा गांव में रहने वाले संदीप कुमार उसी दिन शाम को सेक्टर 37 थाने पहुंचे और पिता 42 वर्षीय पूजन के गुमशुदा होने की जानकारी दी।
कहा कि उनके पिता ने पैंट शर्ट पहन रखी थी और बाएं पैर पर कट का निशान था। पुलिस ने जिस शव को बरामद किया था, उसका हुलिया इससे मैच हो रहा था।
वहीं जहां से यह शव बरामद किया गया था, वह घटनास्थल घर से महज दो किलोमीटर दूर था। पुलिस परिवार को लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंची। संदीप ने शव की पहचान पिता पूजन के रूप में की।
पुलिस ने दो अगस्त को शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया। परिवारवालों ने अंतिम संस्कार किया और तीन अगस्त को दिल्ली में युमना नदी में अस्थि विसर्जन भी कर दिया।
चार अगस्त को गुमशुदा व्यक्ति पूजन घर लौट आए तो परिवार हक्का-बक्का रह गया। पूछताछ के दौरान परिवार को पता चला कि पूजन शराब के नशे में इधर-उधर घूम रहे थे। परिवार ने इसकी सूचना सेक्टर 37 थाना पुलिस को दी।
गला काटकर की गई थी अज्ञात व्यक्ति की हत्या
सेक्टर 37 थाना पुलिस के अनुसार परिवार ने ही शव की पहचान की थी। लेकिन परिवार की सूचना पर अब दोबारा से जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि व्यक्ति की गला काटकर हत्या की गई थी।
डीएनए सैंपल रखे गए हैं। गुमशुदगी के आधार पर फिर से मामले की जांच की जाएगी। जल्द ही शव की पहचान कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। गांव के नंबरदार मंजीत के बयान पर अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम के सोहना में अमेजन के गोदाम पर छापा, क्वॉलिटी कंट्रोल के उल्लंघन पर 1000 प्रोडक्ट्स जब्त
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।