Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमिश्नर की डीपी लगाकर जालसाजों ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को भेजा वॉट्सऐप मैसेज, साइबर पुलिस जांच में जुटी

    Updated: Wed, 17 Apr 2024 09:55 PM (IST)

    एक बार फिर से पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा की वॉट्सऐप पर डीपी लगाकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर को मैसेज भेजा गया। फर्जी मैसेज होने की आशंका पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर इंदू बाला ने फौरन ही पुलिस आयुक्त से संपर्क किया। इसके बाद उन्होंने साइबर थाना ईस्ट में केस दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार ट्रैफिक इंस्पेक्टर इंदू बाला सोमवार दोपहर सेक्टर 56 में ड्यूटी पर तैनात थीं।

    Hero Image
    कमिश्नर की डीपी लगाकर जालसाजों ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को भेजा वॉट्सऐप मैसेज, साइबर पुलिस जांच में जुटी

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। एक बार फिर से पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा की वॉट्सऐप पर डीपी लगाकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर को मैसेज भेजा गया। फर्जी मैसेज होने की आशंका पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर इंदू बाला ने फौरन ही पुलिस आयुक्त से संपर्क किया। इसके बाद उन्होंने साइबर थाना ईस्ट में केस दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार ट्रैफिक इंस्पेक्टर इंदू बाला सोमवार दोपहर सेक्टर 56 में ड्यूटी पर तैनात थीं। इसी दौरान उनके वॉट्सऐप पर एक नंबर से मैसेज आया। इस नंबर की डीपी में पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा का फोटो लगा हुआ था। मैसेज की लिखावट ठीक न होने पर उन्हें फर्जी नंबर होने की आशंका हुई।

    इसके बाद वह फौरन पुलिस आयुक्त से मिलने के लिए उनके कार्यालय पहुंची। यहां जानकारी होने के बाद उन्होंने साइबर थाना ईस्ट में साइबर ठगों के खिलाफ शिकायत दी है। थाना पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

    इससे पहले 26 नवंबर 2023 को भी पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा की फोटो वॉट्सऐप प्रोफाइल पर लगाकर डीसीपी ईस्ट से गिफ्ट कूपन मांगने का मामला सामने आया था। इसकी शिकायत पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने अज्ञात पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था।