कादरपुर गांव में लगेंगे 18 हजार पौधे, ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के लिए कट रहे पेड़ों की होगी भरपाई
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो निर्माण के कारण काटे गए पेड़ों की भरपाई के लिए हरियाणा वन विकास निगम कादरपुर में 18 हजार पौधे लगाएगा जिसके लिए 3.77 करोड़ का टेंडर जारी हुआ है। गुरुग्राम नगर निगम ने जीएमआरएल को 50 एकड़ जमीन दी है जहाँ पीपल बरगद नीम सहित 16 प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे। जीएमडीए ने सेक्टर-9 और 9ए में पेड़ों की कटाई शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो निर्माण के दौरान काटे जा रहे पेड़ों की भरपाई अब अरावली से सटे गांव कादरपुर में होगी। इसके लिए हरियाणा वन विकास निगम (एचएफडीसी) करीब 18 हजार पौधे लगाने की तैयारी कर चुका है। निगम ने इसके लिए 3.77 करोड़ रुपये का टेंडर भी जारी कर दिया है।
मेट्रो के पहले चरण में 1801 पेड़ आ रहे हैं। इनमें 500 पेड़ मिलेनियम सिटी सेंटर से हीरो होंडा चौक तक और 1301 पेड़ हीरो होंडा चौक से सेक्टर-9 तक हैं। इनकी जगह पौधे लगाने के लिए गुरुग्राम नगर निगम ने कादरपुर गांव में करीब 50 एकड़ जमीन गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) को उपलब्ध कराई है। जीएमआरएल ने यह जिम्मेदारी एचएफडीसी को सौंपी है।
यह कार्य 31 अक्तूबर तक पूरा करना होगा। इसके बाद 1 नवंबर से ठेकेदार को अगले 5 साल तक पौधों की देखरेख करनी होगी। टेंडर में साफ निर्देश हैं कि पहले साल पौधों को हफ्ते में दो बार 20 लीटर पानी देना होगा।
दूसरे साल महीने में 4 बार 25 लीटर, तीसरे और चौथे साल महीने में 4 बार 20 लीटर और पांचवें साल महीने में 3 बार 20 लीटर पानी देना होगा। दीमक से बचाव के लिए हर साल दो बार दवा का छिड़काव और सुरक्षा के लिए आरसीसी पिलर व तारबंदी करनी होगी।
कादरपुर गांव में 16 प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे। इनमें पीपल, बरगद, नीम, गूलर, पिलखन, अमलतास, इमली, बेल पत्थर, काला सिरस, सफेद सिरस, खिरनी, देसी कदम, ढाक, शहतूत, जामुन और लसोदा शामिल हैं। उधर, जीएमडीए ने सेक्टर-9 और 9ए की मुख्य सड़क पर पेड़ों की कटाई शुरू कर दी है। सोमवार और मंगलवार को 8 पेड़ काटे गए, जबकि इस महीने करीब 100 पेड़ों की कटाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।