Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raisina Land Fraud: रायसीना भूमि घोटाला मामले में ACB का एक्शन, पटवारी को किया गिरफ्तार

    Patwari Arrested for Land Fraud in Raisina Hill गुरुग्राम में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने तत्कालीन पटवारी राय सिंह को गिरफ्तार किया। उन पर रायसीना पहाड़ी क्षेत्र में गैर-मुमकिन पहाड़ भूमि को फार्महाउस में बदलने और राजस्व रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का आरोप है। यह भूमि अरावली अधिसूचना के तहत संरक्षित है।

    By Vinay Trivedi Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 28 Aug 2025 01:41 PM (IST)
    Hero Image
    राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर के मामले में रायसीना का तत्कालीन पटवारी गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। रायसीना पहाड़ी क्षेत्र भूमि की श्रेणी ‘गैर-मुमकिन पहाड़’ को बदलकर फार्महाउस, सड़क और मकान दिखाने और 1995 के राजस्व रिकॉर्ड में उसे बदलने के एक मामले एसीबी की टीम ने तत्कालीन पटवारी को बुधवार को पटौदी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान इंच्छापुरी के राय सिंह के रूप में की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीबी की टीम ने इस मामले में दो जुलाई को कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। रायसीना के तत्कालीन पटवारी के खिलाफ मामले में पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे गिरफ्तार करभोंडसी जेल भेज दिया गया।

    जांच के दौरान कहा गया कि भूमि की श्रेणी ‘गैर-मुमकिन पहाड़’ (खेती लायक पहाड़ी भूमि, जो पंजाब लैंड प्रिजर्वेशन एक्ट के तहत संरक्षित होती है) को बदलकर फार्महाउस, सड़क और मकान दिखाया और 1995 के राजस्व रिकॉर्ड में उसे दर्शाया।

    इस जमीन को कॉलोनी में बदलने के लिए 1992 और 1996 के बीच दस्तावेजों में हेराफेरी की गई। यह भूमि अरावली अधिसूचना 1992 के तहत संरक्षित पहाड़ियों में पेड़ों की कटाई और निर्माण गतिविधियों को प्रतिबंधित करती है।