Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम की कई सोसायटियों में सस्ते में मकान बेच रहे लोग, फ्लैट बेचने के लगाए पोस्टर

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 11:07 AM (IST)

    गुरुग्राम के सेक्टर 107 में नजफगढ़ ड्रेन का पानी भरने से हालात गंभीर हैं। सड़कें तालाब बन गई हैं जिससे लोग घरों में कैद हैं। निवासी सस्ते में मकान बेचकर पलायन करने को मजबूर हैं जिससे संपत्ति की कीमतें गिर गई हैं। प्रशासन की निष्क्रियता से लोगों में निराशा है और वे सुरक्षित जीवन के सपने पर सवाल उठा रहे हैं।

    Hero Image
    ग्लोबल सिलेरियो सोसायटी में अपने फ्लैट बेचने का लगाया पोस्टर।

    महावीर यादव, बादशाहपुर। सेक्टर 107 स्थित कई सोसायटियों में नजफगढ़ ड्रेन का पानी घुसने से हालात बेहद खराब हो गए हैं। सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी हैं और लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं।

    अपने जीवन भर की पूंजी लगाकर अपने सपनों का आशियाना बनाने वाले लोग अब यहां से मकान सस्ते में बेचकर शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे है। काफी किराएदार तो शिफ्ट भी हो चुके हैं। दौलताबाद पावर हाउस में जल भराव की स्थिति अभी नियंत्रण में है। पानी की निकासी के लिए पांच पंप लगाए गए हैं। लेकिन वह पांच पंप कारगर साबित नहीं हो पा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिर ट्रैक्टर से सहारे कटेगी जिंदगी... यह कहना है सेक्टर 107 स्थित कई सोसायटियों के लोगों का।

    हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधिकारियों का दावा है कि जल भराव के बाद अभी बिजली आपूर्ति पूरी तरह से की जा रही है। बिजली आपूर्ति में किसी तरह की अभी कोई कटौती नहीं की गई है। लेकिन बिजली निगम के अधिकारियों को जलभराव होने की स्थिति में करंट दौड़ने का खतरा लगातार बना हुआ है।

    आपात स्थिति के लिए दूसरे पावर हाउस से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति करने के लिए भी योजना तैयार कर ली गई है। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधिकारियों का दावा है कि जल भराव होने के कारण ज्यादा दिक्कत नहीं हुई है। सभी पोल में उच्च क्षमता के इंसुलेटर लगे हुए हैं।

    महंगे फ्लैट की कीमतों पर भी पड़ रहा है असर

    सेक्टर 107 की कई सोसायटी में पानी घटने से लोगों की चिंता बढ़ गई। लोगों का अपने घरों तक पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है। गुरुग्राम नजफगढ़ रोड से सोसायटी तक पहुंचाने के लिए ट्रैक्टरों का सहारा लिया जा रहा है। धर्मपुर गांव के सरपंच हरिओम त्यागी ट्रैक्टर की सुविधा देकर लोगों की मदद कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह से ट्रैक्टर में कब तक घर जाने और बाहर निकालने की सुविधा ली जाएगी।

    खासतौर पर एम3एम, वुडशायर और ग्लोबल सिलेरियो जैसी प्रमुख सोसायटियों के निवासी अब अपने घर बेचकर कहीं और शिफ्ट होने की योजना बना रहे हैं। निवासियों का कहना है कि स्थिति इतनी विकराल है कि संपत्तियों की कीमतों पर भी इसका गहरा असर पड़ रहा है।

    सामान्य दिनों में जहां वन बीएचके फ्लैट 35 से 40 लाख रुपये तक में बिकते थे। वहीं अब लोग मजबूरी में इन्हें 25 लाख रुपये तक बेचने को तैयार हैं। इसी तरह दो बीएचके फ्लैट्स जिनकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये तक जाती थी। अब 60 से 70 लाख रुपये में भी खरीदार तलाश रहे हैं।

    प्रशासन की चुप्पी और लगातार बिगड़ती स्थिति से लोगों का धैर्य टूट रहा है। अब सवाल यह उठ रहा है कि गुरुग्राम जैसे विकसित शहर में जब आधुनिक सोसायटियों की यह हालत है, तो फिर सुरक्षित और आरामदायक जीवन का सपना आखिर कब पूरा होगा।

    क्या बोले लोग?

    हमने यह घर अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी कमाई लगाकर खरीदा था। लेकिन यहां रहने की हालत नहीं है। वर्षा में घरों में पानी भर जाता है। प्रशासन केवल कागजों में काम करता है। अब मजबूर होकर अपना घर बेचने की सोच रहे हैं।

    गौरी भाटिया, निवासी, सेक्टर-107

    सड़कें दरिया बन चुकी हैं। बच्चों को स्कूल ले जाना तक संभव नहीं है। कारें आधी डूब जाती हैं। कई लोग ट्रैक्टर की मदद से आना-जाना कर रहे हैं। यह स्थिति इंसानी जिंदगी के लिए खतरे से कम नहीं।

    साहिल, निवासी, सेक्टर-107

    हर साल यही हाल होता है। हम प्रशासन को शिकायत करते हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। यदि यही हाल रहा तो सेक्टर 107 से बड़ी संख्या में लोग पलायन कर जाएंगे।

    प्रवीण, निवासी, सेक्टर-107

    कई बार नगर निगम और जिला प्रशासन को पत्र लिखे गए। लेकिन स्थायी समाधान नहीं मिला। ड्रेन से पानी लगातार सोसायटी के पास जमा हो जाता है और पंपिंग की व्यवस्था भी नाकाफी है।

    विकास, निवासी, सेक्टर-107

    यह केवल संपत्ति का ही नहीं बल्कि जीवन सुरक्षा का भी सवाल है। अगर नजफगढ़ ड्रेन का पानी इसी तरह सोसायटियों में घुसता रहा तो आने वाले समय में यह पूरा इलाका रहने योग्य नहीं बचेगा।

    दीपक, निवासी, सेक्टर-107

    comedy show banner
    comedy show banner