गुरुग्राम में रंगदारी न देने पर मारपीट और गोली मारने की धमकी, पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा
गुरुग्राम के राईसीना इलाके में धर्मकांटा चलाने को लेकर श्रमिकों से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में सोहना क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुरानी रंजिश के चलते सलीम नामक व्यक्ति और उसके साथियों ने धर्मकांटे पर श्रमिकों से मारपीट की थी। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। भोंडसी थाना क्षेत्र के रायसीना क्षेत्र में धर्मकांटा चलाने के एवज में रंगदारी न देने पर कुछ लोगों द्वारा श्रमिकों के साथ मारपीट करने और उन्हें गोली मारने की धमकी देने के मामले में सोहना क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार रात तीन आरोपितों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई है।
इस घटना को लेकर धर्मकांटा संचालक ने थाने में 16 जून को केस दर्ज कराया था। उन्होंने शिकायत में कहा था कि वह रायसीना जोन में ईंट भट्टा और धर्मकांटा चलाते हैं। धर्मकांटे पर ही कुछ श्रमिक रहते हैं। इसका सलीम नाम के व्यक्ति से कुछ सालों से झगड़ा चला आ रहा है।
उसने दो साल पहले भी इस पर गोली चलवाई थी। 16 जून की सुबह पौने पांच बजे सलीम साथियों के साथ धर्म कांटे पर आया और कमरे में सोए हुए श्रमिकों से मारपीट की। धमकी दी कि धर्मकांटा चलाया तो गोली से उड़ा देंगे।
सोहना क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन लोगों सलीम, साजिद और सौरव को गिरफ्तार किया है। सलीम व साजिद गुरुग्राम के हरियाहेड़ा गांव और सौरव नूंह के पिपाका गांव का रहने वाला है। टीम ने सलीम को गुरुग्राम से पकड़ा था।
उससे पूछताछ के बाद साजिद और सौरव को सोहना अंसल मोड़ से गिरफ्तार किया। तीनों आरोपितों के खिलाफ चोरी, जान से मारने की धमकी देने, हत्या, जान से मारने का प्रयास करने व शस्त्र अधिनियम के तहत नौ केस अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।