युगांडा की युवती को ड्राइवर ने जानबूझकर टक्कर मारी या सड़क हादसा? पूछताछ में सामने आएगा सच
गुरुग्राम में युगांडा की एक युवती की मौत के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। सीसीटीवी फुटेज में एक कार युवती को टक्कर मारते हुए दिखाई दे रही है जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर चालक की पहचान कर ली है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। युगांडा की युवती की मौत के मामले में पुलिस को अहम जानकारी मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि वाहन की टक्कर से युवती की मौत हुई थी।
वहीं अब इसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल गया है। इसमें एक तेज रफ्तार कार युवती को टक्कर मारते हुए जा रही है। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर चालक की भी पहचान कर ली है। हालांकि, अभी इसका नाम पुलिस ने उजागर नहीं किया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवती की मौत के मामले में पुलिस टीम ने कई घंटों तक सीसीटीवी फुटेज देखी। जांच में पता चला कि 23 वर्षीय युवती अर्धनग्न अवस्था में आइएमटी मानेसर चौक फ्लाईओवर के पास स्लिप रोड पर नशे की हालत में चल रही थी। उसके हाथ में शराब की बोतल भी थी।
इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। विदेशी युवती का लहूलुहान और अर्धनग्न अवस्था में शव फ्लाइओवर के पास से रविवार सुबह बरामद किया गया था।
यह अपने दोस्तों के साथ दिल्ली के तुगलकाबाद में रहती थी। हालांकि, पुलिस के पास अभी कुछ और सवाल हैं, जिनके वह उत्तर तलाश रही है। जांच की जा रही है कि युवती अर्धनग्न अवस्था में वहां अपने आप पहुंची या कोई उसे लेकर गया था।
यह भी देखा जा रहा है कि युवती को जानबूझकर टक्कर मारी गई थी या सिर्फ यह एक हिट एंड रन का केस था। एसीपी मानेसर विरेंद्र सैनी ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। सीसीटीवी में कार द्वारा टक्कर मारने की बात सामने आई है। फिलहाल चालक की पहचान कर ली गई है। गुरुवार तक आरोपित की गिरफ्तारी के साथ घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।