Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली से दोस्त के बर्थडे पार्टी में आई महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद, खाली प्लॉट से मिली लाश

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 09:32 PM (IST)

    दिल्ली की रहने वाली एक महिला का शव गुरुग्राम में एक गेस्ट हाउस के पास मिला। वह 30 अगस्त को दोस्त की पार्टी के लिए आई थी और उसके बाद लापता हो गई थी। परिवार ने साजिश की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कई लोगों से पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    दिल्ली से दोस्त के बर्थडे पार्टी में आई महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। दिल्ली के गोविंदपुरी में रहने वाली 29 वर्षीय एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव क्षत-विक्षत स्थिति में शनिवार शाम गुरुग्राम के सेक्टर 39 में बख्तावर चौक के पास स्थित एक बेनाम गेस्ट हाउस के पास खाली प्लॉट से बरामद किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार ने बताया कि महिला इसी गेस्ट हाउस में 30 अगस्त को दोस्त की बर्थडे पार्टी के लिए आई थी। इसके बाद से लापता थी। परिवार ने किसी साजिश के तहत महिला की मौत की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    महिला का पति मनीष ने बताया कि उनकी शादी 2021 में हुई थी। मनीष सोनीपत के गन्नौर के रहने वाले हैं। कुछ दिन पहले वह अपने मायके गोविंदपुरी आई थीं। यहां से वह 29 अगस्त को गुरुग्राम में दोस्त पूजा की बर्थडे पार्टी के लिए कहकर निकली थीं।

    मनीष ने बताया कि 30 अगस्त की रात उससे उनकी फोन पर बात हुई थी। उस दौरान उसने गुरुग्राम के सेक्टर 39 स्थित एक गेस्ट हाउस में रुके होने की बात कही थी। इसके बाद से उनका फोन स्विच आफ आने लगा। उसके दो दिन बाद भी घर नहीं पहुंचने पर मनीष गुरुग्राम आए और गेस्ट हाउस कर्मियों से पूछताछ की। सही जानकारी नहीं मिलने पर वह लगातार तीन दिनों तक गुरुग्राम दौड़ते रहे।

    शनिवार को वह कुछ लोगों के साथ गेस्ट हाउस पहुंचे और 30 अगस्त की सीसीटीवी फुटेज देखी। इस दौरान रात करीब तीन बजे उसको गेस्ट हाउस के परिसर में देखा गया। इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। सीसीटीवी में यह भी दिखा कि उसके निकलने से करीब 20 मिनट पहले उनका राहुल नाम का दोस्त निकला था।

    वहीं गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने कहा कि महिला रात में कहीं चली गई थी। क्योंकि उनके नाम पर कोई रूम की बुकिंग नहीं थी, इसलिए उन्होंने इसपर कोई ध्यान नहीं दिया। जबकि परिवारवालों ने कहा कि उसने ही अपने नाम पर रूम की बुकिंग करा रखी थी।

    सीसीटीवी देखने के बाद मनीष गेस्ट हाउस की छत पर गए। दोनों तरफ खाली प्लॉट था। यहां झाड़ियों में उन्हें एक शव पड़ा दिखाई दिया। उन्होंने शव की पहचान की और पुलिस को सूचना दी।

    सात दिन पुराना था शव

    झाड़सा चौकी पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम शव को डिकंपोज स्थिति में बरामद किया गया। यह करीब सात दिन पुराना था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह पाया गया है कि महिला नशे की आदी थी। शायद वह गेस्ट हाउस की छत से नीचे गिरी है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों की सटीक जानकारी मिल सकेगी। वहीं पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों ने बताया कि महिला के सिर और गर्दन के पास चोटों के निशान मिले हैं। बिसरा सुरक्षित रखा गया है। इसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।

    मोबाइल नहीं मिला, 40 हजार रुपये भी गायब

    पति मनीष ने आरोप लगाया कि उसका मोबाइल अभी तक नहीं मिला है। उनके पास 40 हजार रुपये, एटीएम कार्ड व अन्य सामान भी था, वह सामान भी गायब है। उन्होंने किसी साजिश की आशंका जताई है और पुलिस से सही तरीके से जांच की मांग की है। यह भी सवाल उठाया कि एक सप्ताह से शव गेस्ट हाउस के बिलकुल पड़ोस में ही प्लाट में पड़ा था, वह डिकंपोज हो चुका था, इसके बावजूद गेस्ट हाउस कर्मियों को कुछ भी नजर नहीं आया। गेस्ट हाउस कर्मचारी शुरु में मामले में जानकारी देने से भी टालमटोल करते रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner