गुरुग्राम के ग्रामीण इलाकों में रातभर उड़ते रहे ड्रोन, लोगों में दहशत का माहौल
गुरुग्राम के ग्रामीण इलाकों में रात को ड्रोन उड़ते देखे जाने से लोगों में दहशत है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी पर पुलिस का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है। ग्रामीणों को डर है कि इन ड्रोन का इस्तेमाल गलत कामों के लिए किया जा सकता है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम के ग्रामीण क्षेत्र में कुछ स्थानों पर सोमवार रात कई बार ड्रोन उड़ते देखे जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और फरुखनगर थाने को भी दी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। संज्ञान में आने पर कार्रवाई की जाएगी।
जोनियावास गांव के कुछ ग्रामीणों ने इंटरनेट मीडिया पर ड्रोन उड़ते हुए वीडियो प्रसारित किया है। इन वीडियो में दिख रहा है कि आसमान में लाल बत्ती के साथ कुछ हलचल हो रही है। ग्रामीण इसे ड्रोन मान रहे हैं।
पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ये ड्रोन किसने उड़ाए और इनका उद्देश्य क्या था। ग्रामीणों में यह चिंता बढ़ रही है कि इन ड्रोन का इस्तेमाल निगरानी, चोरी या किसी अन्य आपराधिक गतिविधि के लिए भी किया जा सकता है।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि फिलहाल ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है। अगर कुछ मिलता है तो कार्रवाई जरूर की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।