भूतेश्वर मंदिर के पास नशे में धुत सड़क पर पड़े युवक पर चढ़ाई कार, फिर भी शराबी उठने को नहीं हुआ तैयार
गुरुग्राम में भूतेश्वर मंदिर के पास नशे में धुत एक युवक पर क्रेटा कार चढ़ गई जिससे वह बाल-बाल बच गया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और गाड़ी नंबर के आधार पर चालक की तलाश कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। भूतेश्वर मंदिर के पास सड़क पर शराब के नशे में धुत पड़े एक युवक पर व्यक्ति ने क्रेटा कार चढ़ा दी। हालांकि, वह हादसे में बाल-बाल बच गया। वहीं गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना का एक वीडियो गुरुवार रात से इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि गाड़ी नंबर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इंटरनेटर मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दिख रहा है कि एक 30 वर्षीय युवक सड़क पर पड़ा हुआ है। इसी दौरान क्रेटा गाड़ी का अगला टायर उस युवक पर चढ़ते हुए निकल गया।
हालांकि, गाड़ी की रफ्तार काफी धीमी थी। आसपास के राहगीर और वाहन चालक उसे देखते रहे, लेकिन शराब के नशे की हालत में वह उठने को तैयार नहीं था।
कई लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वह बेसुध पड़ा रहा। इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया। गाड़ी के उसके ऊपर से गुजरने के बाद उसे उठाकर वहां से सड़क किनारे लिटाया गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना भी दी। वहीं गाड़ी चालक मौके से चला गया।
यह भी पढ़ें- मणप्पुरम गोल्ड लोन में डकैती डालने वाले तीन गिरफ्तार, साढ़े आठ किलो सोने के जेवर और 8.5 लाख लेकर हुए थे फरार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।