Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में दूसरे का प्लॉट बेचकर एक करोड़ से ज्यादा की ठगी, मुख्य आरोपी बसई से गिरफ्तार

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 12:22 PM (IST)

    गुरुग्राम के बसई इंडस्ट्रियल एरिया में प्लॉट फ्रॉड का मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को दूसरे का प्लाट बेचकर 1.07 करोड़ रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने मुख्य आरोपित भारत भूषण को गिरफ्तार किया है जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी की साजिश रची थी। दिवाकर नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे एक प्लॉट दिखाया गया।

    Hero Image
    बसई इंडस्ट्रियल एरिया में प्लॉट बेचा गया था।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। बसई इंडस्ट्रियल एरिया में दूसरे का प्लॉट बेचकर एक व्यक्ति से एक करोड़ सात लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। व्यक्ति जब प्लॉट पर कब्जा लेने पहुंचा तो धोखाधड़ी का पता चला।

    शिकायत के बाद अपराध शाखा द्वितीय की टीम ने कार्रवाई करते हुए मामले में मंगलवार को मुख्य आरोपित को बसई से गिरफ्तार कर लिया। इसकी पहचान बसई गांव के भारत भूषण के रूप में की गई।

    सरस्वती एन्क्लेव में रहने वाले दिवाकर ने डीसीपी वेस्ट को धोखाधड़ी की शिकायत दी थी। जांच के बाद सेक्टर 9ए थाने में सात अगस्त को केस दर्ज किया गया। शिकायत में दिवाकर ने बताया कि वह चचेरे भाई नितिश कुमार के साथ देवीलाल कॉलोनी स्थित सांई प्रॉपर्टी के कार्यालय में कृष्ण, सोनू प्रोपर्टी डीलर से प्लॉट लेने के संबंध में मिले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्होंने बसई इंडस्ट्रीयल एरिया में 200 वर्ग गज का प्लॉट दिखाया। इन्होंने इनसे प्लॉट के लिए तयशुदा राशि के हिसाब से कुल एक करोड़ सात लाख रुपये अलग-अलग भाग में ट्रांसफर करा लिए। जिनमें से 80 लाख रुपये प्लॉट मालिक के रूप में भारत-भूषण के बैंक खाते में तथा 27 लाख रुपये कृष्ण व सोनू को नगद दिए गए।

    जब इन्होंने प्लॉट का कब्जा लेने के लिए कहा तो टाल-मटोल करने लगे। आसपास के लोगों से पता किया तो प्लॉट शमशेर सिंह नाम के व्यक्ति का होने की जानकारी मिली। जबकि इन्हें बताया गया था कि इस प्लॉट का मालिक भारत भूषण है।

    मामले में पकड़े गए आरोपित भारत भूषण से पूछताछ में पता चला कि वह किराये पर मकान दिलाने का काम करता है। दिवाकर से जिस प्लॉट के नाम पर रुपये लिए गए थे वह प्लॉट इसकी जमीन से काटा गया था।

    उस जमीन में से रास्ते की जमीन सहित कुछ जमीन की रजिस्ट्री भारत भूषण के नाम पर थी। जिसका फायदा उठाकर इसने अपने प्रोपर्टी डीलर साथियों कृष्ण, सोनू व अन्य के साथ मिलकर इसने धोखाधड़ी की साजिश रची। इन्होंने भारत भूषण को शमशेर सिंह के प्लॉट का मालिक बनाया और बेच दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner