Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में 24 घंटे में 160 एमएम बारिश, आधी रात के बाद भी सड़कों पर ट्रैफिक जाम में फंसे रहे लोग

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 09:15 AM (IST)

    गुरुग्राम में भारी वर्षा के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। 24 घंटे में 160 एमएम वर्षा दर्ज की गई जिससे सड़कें तालाब बन गईं। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर आधी रात के बाद भी लंबा जाम लगा रहा जिसमें लोग फंसे रहे। गुरुग्राम तहसील में 138 मि.मी. वर्षा हुई। प्रशासन जलभराव से निपटने के लिए प्रयासरत है लेकिन लगातार वर्षा से राहत मिलने में समय लग रहा है।

    Hero Image
    भारी वर्षा के बाद के दिल्ली-जयपुर हाईवे की दोनो लेन पर करीब 18 किलोमीटर लंबा जाम गया।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सोमवार दोपहर से मंगलवार सुबह तक गुरुग्राम में 160 एमएम वर्षा दर्ज की गई। 24 घंटे में इतनी वर्षा होने के कारण सड़के तालाब बन गई। लगभग पूरे जिले में जमकर वर्षा हुई, जिसके चलते नए और पुराने शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। हालत यह रही कि आधी रात के बाद भी लोग दिल्ली-जयपुर हाईवे सहित शहर की प्रमुख सड़कों पर घंटों जाम में फंसे रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम तहसील में 138 मि.मी., वजीराबाद में 153 मि.मी., कादीपुर और हरसरु उप तहसीलों में 160-160 मि.मी., जबकि बादशाहपुर में 99 मि.मी., सोहना में 42 मि.मी., मानेसर और फर्रुखनगर में 44-44 मि.मी., तथा पटौदी में 28 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई।

    बारिश के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लंबा जाम लगा।

    तेज वर्षा से शहर के कई इलाकों में हालात बिगड़ गए। शीतला माता रोड, सेक्टर-10ए, 37डी, सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक और सोहना रोड पर जलभराव की वजह से वाहन रेंगते रहे। हाईवे पर तो स्थिति और भी गंभीर रही, जहां ट्रक, बसें और कारें कई किलोमीटर लंबे जाम में फंसी रहीं। इस दौरान ट्रैफिक कंट्रोल रूम में 500 से ज्यादा कॉल आई। 

    सोमवार को हुई तेज वर्षा के बाद शहर की सड़कें इस तरह जलमग्न हो गई। जागरण

    स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षा के बाद प्रशासन की लापरवाही साफ झलकती है। कहीं पंपिंग सेट नहीं लगाए गए, तो कहीं नाले-नालियां पहले से ही बंद पड़े मिले। परिणामस्वरूप देर रात तक लोग सड़क पर ही जूझते रहे।

    नगर निगम के अधिकारियों का दावा है कि जलभराव वाली जगहों से पानी की निकासी के लिए टीमें तैनात की गई हैं, लेकिन लगातार हो रही वर्षा के कारण राहत मिलने में समय लग रहा है।

    यह भी पढ़ें- Delhi-NCR Rain: यमुना में उफान से दिल्ली में बाढ़ का खतरा, गुरुग्राम में वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी

    यह भी पढ़ें- दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगा 20 किलोमीटर लंबा महाजाम, गुरुग्राम में 116 एमएम बारिश से हाहाकार