Gurugram: ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड से मारपीट, पुलिस ने गिरफ्तार किया एक आरोपी
गुरुग्राम के पालम विहार इलाके में सिरहौल मोड़ पर ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे होमगार्ड के साथ दो बाइक सवारों ने मारपीट की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर लिया है। होमगार्ड ने बताया कि ट्रैफिक रोकने पर बाइक सवार जबरदस्ती सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था विरोध करने पर उसने मारपीट शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम के पालम विहार थाना क्षेत्र में सिरहौल मोड़ पर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड से मंगलवार दोपहर बाइक सवार दो लोगों ने मारपीट की।
पुलिसकर्मी की शिकायत पर थाना पुलिस ने एक आरोपित को बुधवार काे गिरफ्तार कर लिया। इसकी पहचान सेक्टर 110 निहाल कालोनी के विनोद के रूप में की गई।
ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने शिकायत में कहा कि वह मंगलवार दोपहर सिरहौल मोड़ पर तैनात था। इसी दौरान सिरहोल गांव की तरफ के ट्रैफिक को रोका गया था। ट्रैफिक रोकने के दौरान एक बाइक पर सवार व्यक्ति ने जबरदस्ती सड़क पार करने की कोशिश की। जब उसे रोका गया तो उसने बाइक सड़क के बीच में ही खड़ी कर ट्रैफिक अवरुद्ध कर दिया।
इसके बाद इसने और इसके साथी ने मिलकर होमगार्ड से मारपीट की। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपित विनोद से पता चला कि वह एमजी टावर में सुरक्षाकर्मी का काम करता है। उसने तैश में आकर इस वारदात को अंजाम दिया था। उसके पास से एक बाइक बरामद की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।