Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Murder: महिला की अधजली लाश का नौसेना से 'कनेक्शन', 100 घंटे की निगरानी में पकड़ा गया कातिल पति

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Fri, 28 Apr 2023 09:56 PM (IST)

    मानेसर पुलिस ने महिला के अधजले शव के पास से मिले एक विशेष तरह के नौसेना के पॉलिथीन बैग को सुराग के रूप में लिया। इसके बाद कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस आरोपित जितेंद्र तक पहुंच गई।

    Hero Image
    महिला की अधजली लाश का नौसेना से जुड़ा 'कनेक्शन', 100 घंटे की निगरानी में पकड़ा गया कातिल पति

    गुरुग्राम [विनय त्रिवेदी]। मानेसर पुलिस ने महिला के अधजले शव के पास से मिले एक विशेष तरह के नौसेना के पॉलिथीन बैग को सुराग के रूप में लिया। इसके बाद कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस आरोपित जितेंद्र तक पहुंच गई। इससे पहले शक होने के बाद पुलिस ने जितेंद्र को सौ घंटे से ज्यादा निगरानी में रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानेसर क्षेत्र के पचगांव में एक खेत से महिला के अधजले धड़ को बरामद करने के बाद मानेसर पुलिस जांच में जुटी थी। क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर ललित कुमार की पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान भी चलाया। इस काम में सीआईए टीम ने भी साथ दिया। महिला की पहचान के लिए हर एंगल से साक्ष्य जुटाने शुरू किए गए।

    पॉलिथीन बैग में लाया था धड़

    पुलिस टीम को घटनास्थल के पास एक पॉलिथीन बैग मिला। इसमें महिला का धड़ लाया गया था। इसकी गहनता से जांच करने पर पता चला कि ये बैग विशाखापट्टनम में स्थित बैग्स सप्लाई करने वाली कंपनी ने सप्लाई किए हैं।

    खासकर ये पॉलिथीन बैग भारतीय नौसेना को सप्लाई किए जाते हैं। पुलिस अपनी जांच कर ही रही थी कि दूसरी ओर 21 अप्रैल की शाम को ही मानेसर पुलिस थाने में सेवानिवृत्त नौसेना कर्मी जितेंद्र ने पत्नी सोनिया की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस की जांच का एंगल बदल गया।

    सीसीटीवी फुटेज में दूसरी महिला को पत्नी बता पुलिस को किया गुमराह

    सोनिया की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मानेसर पुलिस ने जितेंद्र के घर के आसपास के कई सीसीटवी कैमरे की फुटेज देखी। इसमें एक फुटेज में जितेंद्र ने एक महिला को अपनी पत्नी बताकर पुलिस को गुमराह किया। पुलिस ने अन्य फुटेज देखी तो उसमें सोनिया के घर से बाहर नहीं जाने की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने जितेंद्र पर निगरानी रखनी शुरू कर दी।

    पिट्ठू बैग और ट्राली ले जाता दिखा जितेंद्र

    सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान ही पुलिस को 21 अप्रैल की दोपहर जितेंद्र पिट्ठू बैग और ट्राली के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जाता दिखाई दिया। जाने के दौरान दोनों बैग भरे और आने पर दोनों बैग खाली लग रहे थे।पुलिस ने पति की मूवमेंट और लोकेशन ट्रेस कर 26 अप्रैल को जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

    सिर बरामद, चाकू और हाथ नहीं मिले

    मानेसर पुलिस ने जितेंद्र की निशानदेही पर गुरुवार को केएमपी के नजदीक जंगल से सोनिया का सिर बरामद कर लिया। अभी वारदात में इस्तेमाल चाकू नहीं मिला है। वहीं पुलिस महिला के हाथ बरामद करने की कोशिश में जुटी हुई है।पुलिस ने जितेंद्र को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस पूछताछ में जितेंद्र ने बताया कि वह नौसेना में कुक नौकरी करता था। आरोपित के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, महिला के कपड़े, ट्राली बैग व पिट्ठू बैग बरामद किए गए हैं।