Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में बल्ब होल्डर से ग्रिल में उतरा करंट, सड़क से गुजर रहे युवक की मौत

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 05:52 PM (IST)

    गुरुग्राम के महावीरपुर में बारिश के दौरान सड़क किनारे जा रहे एक 19 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। एक दुकान के बाहर लगे बल्ब होल्डर से ग्रिल में करंट उतरा था। युवक जलभराव से बचने के लिए सड़क के किनारे चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और मामले को दुर्घटना मानकर कार्रवाई की है।

    Hero Image
    गुरुग्राम में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर पांच थाना क्षेत्र के महावीरपुर में सोमवार रात वर्षा के बीच जलभराव से बचने के लिए सड़क किनारे से गुजर रहे एक 19 वर्षीय युवक की ग्रिल से करंट लगने से मौत हो गई।

    ग्रिल के पास बल्ब होल्डर लटका हुआ था। इसी से ग्रिल में करंट आया। पुलिस ने मंगलवार को युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया।

    मृत युवक की पहचान मूल रूप से मध्य प्रदेश के भिंड जिले के ताजपुरा गांव के शीलू प्रजापति के रूप में की गई है। वह यहां सेक्टर छह महावीरपुरा में किराये पर रहता था।

    बताया जाता है कि वह यहीं पास में ही चाय दुकान पर हेल्पर के रूप में काम करता था। सोमवार रात छुट्टी के बाद घर जाने के लिए वह वर्षा और जलभराव से बचने के लिए सड़क के किनारे-किनारे चल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान एक दुकान के पास टंगे बल्ब होल्डर से वहां ग्रिल में करंट आ गया। ग्रिल से उसका हाथ छूने से उसे करंट का झटका लगा।

    आसपास के लोग उसे निजी अस्पताल ले गए। यहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में इसे हादसा मानकर बीएनएस 194 के तहत कार्रवाई की है।

    यह भी पढ़ें- Gurugram Flood: गुरुग्राम में काम और पढ़ाई करने वाले लोग रहें सावधान, कादरपुर बांध टूटने के चलते गाइडलाइन जारी