गुरुग्राम में बल्ब होल्डर से ग्रिल में उतरा करंट, सड़क से गुजर रहे युवक की मौत
गुरुग्राम के महावीरपुर में बारिश के दौरान सड़क किनारे जा रहे एक 19 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। एक दुकान के बाहर लगे बल्ब होल्डर से ग्रिल में करंट उतरा था। युवक जलभराव से बचने के लिए सड़क के किनारे चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और मामले को दुर्घटना मानकर कार्रवाई की है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर पांच थाना क्षेत्र के महावीरपुर में सोमवार रात वर्षा के बीच जलभराव से बचने के लिए सड़क किनारे से गुजर रहे एक 19 वर्षीय युवक की ग्रिल से करंट लगने से मौत हो गई।
ग्रिल के पास बल्ब होल्डर लटका हुआ था। इसी से ग्रिल में करंट आया। पुलिस ने मंगलवार को युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया।
मृत युवक की पहचान मूल रूप से मध्य प्रदेश के भिंड जिले के ताजपुरा गांव के शीलू प्रजापति के रूप में की गई है। वह यहां सेक्टर छह महावीरपुरा में किराये पर रहता था।
बताया जाता है कि वह यहीं पास में ही चाय दुकान पर हेल्पर के रूप में काम करता था। सोमवार रात छुट्टी के बाद घर जाने के लिए वह वर्षा और जलभराव से बचने के लिए सड़क के किनारे-किनारे चल रहा था।
इसी दौरान एक दुकान के पास टंगे बल्ब होल्डर से वहां ग्रिल में करंट आ गया। ग्रिल से उसका हाथ छूने से उसे करंट का झटका लगा।
आसपास के लोग उसे निजी अस्पताल ले गए। यहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में इसे हादसा मानकर बीएनएस 194 के तहत कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें- Gurugram Flood: गुरुग्राम में काम और पढ़ाई करने वाले लोग रहें सावधान, कादरपुर बांध टूटने के चलते गाइडलाइन जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।