गुरुग्राम में अल्ट्रा लग्जरी सुविधाओं को सरकारी ‘झटका’, ट्रंप टावर की चौखट पर गड्ढों में समाई सड़क
गुरुग्राम में अल्ट्रा लग्जरी अपार्टमेंट्स के बाहर गड्ढों का साम्राज्य है। करोड़ों के आलीशान घरों के सामने सड़कों पर जलभराव हो रहा है जिससे निवासियों को परेशानी हो रही है। सेक्टर 65 स्थित ट्रंप टावर के सामने की सड़क भी गड्ढों से भरी है। गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन और सदर्न पेरिफेरल रोड पर भी गड्ढे हैं जिससे ट्रैफिक जाम लग रहा है।
संदीप रतन, गुरुग्राम। साइबर सिटी के करोड़ों के आलीशान अपार्टमेंट, आसमान को छूते स्काईस्क्रैपर्स दूर से भले ही चमचमाते हों, लेकिन इन दिनों इनके दरवाजे तक जलभराव में डूबे हैं। अल्ट्रा लग्जरी अपार्टमेंट की तमाम सुख-सुविधाओं को गुरुग्राम की सड़कों के गड्ढे झटके दे रहे हैं।
पिछले दिनों वर्षा के दौरान गोल्फ कार्स रोड पर हुए जलभराव के कारण 100-150 करोड़ के फ्लैट खूब चर्चा में रहे थे, वहीं कुछ ऐसा ही हाल सेक्टर 65 स्थित ट्रंप टावर के समीप की सड़कों का है।
ट्रंप टावर में कितनी है घर की शुरुआती कीमत?
ट्रंप टावर के सामने की सड़क में सिर्फ गड्ढे हैं और तेज वर्षा होते ही सड़क भी पानी में डूब जाती है। लोग गुरुगाम में करोड़ों रुपये में लग्जरी घर तो खरीद रहे हैं, लेकिन सरकारी महकमे उनके सपनों पर पानी फेर रहे हैं।
खास बात यह है कि ट्रंप टावर गुरुग्राम के सेक्टर 65 में प्रीमियम अल्ट्रा लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट है। 51 मंजिला टावर में 298 अल्ट्रा लग्जरी अपार्टमेंट हैं। इस प्रोजेक्ट की वेबसाइट के अनुसार ट्रंप टावर में तीन बेडरूम घर की शुरुआती कीमत 12.34 करोड़ रुपये है।
ट्रंप टावर की ऊंचाई 200 मीटर है। इसके अलावा सेक्टर 69 में भी ट्रंप रेजिडेंसिज के नाम से दूसरा प्रोजेक्ट है। इसमें 3 बेड रेजिडेंसिज की शुरुआती कीमत 9.27 करोड़ है। पेंट हाउस की कीमत 125 करोड़ रुपये या इससे ज्यादा है।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में 51 मंजिला ट्रंप टावर्स तैयार, लॉन्च के पहले ही दिन 15 करोड़ से 125 करोड़ तक बिके थे लग्जरी अपार्टमेंट
एसपीआर और एक्सटेंशन रोड पर भी गड्ढे
ट्रंप टावर की सीधी कनेक्टिविटी गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन और सदर्न पेरिफेरल रोड यानी एसपीआर से है, लेकिन दोनों सड़कों पर गड्ढे हो चुके हैं। एसपीआर पर गड्ढों के कारण इन दिनों लंबा ट्रैफिक जाम लग रहा है।
एसपीआर और गोल्फ कोर्स रोड की मरम्मत की जिम्मेदारी गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) की है। एसपीआर पर वाटिका चौक से द्वारका एक्सप्रेस वे की तरफ लगभग चार किलोमीटर लंबी सड़क टूटी हुई है। इसके अलावा उमंग भारद्वाज चौक से हीरो होंडा चौक और पूरे पटौदी पर गहरे गड्ढे हो चुके हैं।
यह विभाग हैं जिम्मेदार
- नगर निगम - निगम क्षेत्र की कॉलोनियों और सेक्टरों की आंतरिक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी नगर निगम की है।
- जीएमडीए - सेक्टरों की मुख्य सड़कों के रखरखाव का जिम्मा इस विभाग पर है।
- एनएचएआई - शहर के अंदर से गुजर रहे दिल्ली-जयपुर रोड, सोहना रोड एलिवेटेड हाईवे इस विभाग के अधीन हैं।
महत्वपूर्ण तथ्य:
- 935 किलोमीटर लंबा सड़क नेटवर्क शहर में है।
- 285 किलोमीटर लंबा मुख्य सड़क नेटवर्क जीएमडीए का है।
- 650 किलोमीटर नगर निगम की आंतरिक सड़कों की लंबाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।