किन फसलों की खेती से किसानों को मिलेगा अधिक लाभ? बैठक में मिली मालामाल होने की जानकारी
पटौदी के खोड़ गांव में राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन के तहत किसान मेले का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को तिलहनी फसलों की वैज्ञानिक खेती और नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई। एसडीएम दिनेश लुहाच ने किसानों से तिलहनी फसलों पर ध्यान देने और पोर्टल पर पंजीकरण कराने का आग्रह किया। कृषि उपनिदेशक अनिल तंवर ने किसानों की आत्मनिर्भरता पर जोर दिया।

जागरण संवाददाता, पटौदी। राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन-तिलहन योजना के अंतर्गत किसानों को तिलहनी फसलों के वैज्ञानिक उत्पादन एवं नई तकनीक से जोड़ने के उद्देश्य से शुक्रवार को पटौदी के गांव खोड़ में जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया गया। मेले में पटौदी खंड के सैकड़ों किसानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने किसानों को विभिन्न विषयों पर जागरूक किया।
पटौदी के उपमंडल अधिकारी नागरिक दिनेश लुहाच ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि कृषि विभाग के उपनिदेशक अनिल तंवर ने अध्यक्षता की। एसडीएम दिनेश लुहाच ने किसानों से अपील की कि वे राष्ट्रहित एवं स्वयं के हित में तिलहनी फसलों की बुवाई पर पूरा ध्यान दें और अपनी आय बढ़ाने के लिए खेती के आधुनिक एवं वैज्ञानिक तरीके सीखें।
समय रहते अपनी फसलों का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाएं ताकि उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर उन्होंने कृषि विभाग एवं सहयोगी संस्थाओं द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का भी निरीक्षण किया। इन स्टालों पर किसानों को उन्नतशील बीजों, जैविक एवं प्राकृतिक खेती के तरीकों, पशुपालन तकनीकों, कृषि उपकरणों एवं संरक्षण उपायों की जानकारी दी गई।
कृषि विभाग के उपनिदेशक अनिल तंवर ने बताया कि अमेरिकी टैरिफ के बीच प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हितों से समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कृषि देश की नींव है और देश तभी आत्मनिर्भर होगा जब किसान आत्मनिर्भर होगा। मेले में विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने किसानों को कृषि और पशुपालन से संबंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी दी।
इस अवसर पर उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. जगबीर सिंह, खंड कृषि अधिकारी सतीश कुमार सिंगला, किसान क्लब के जिला अध्यक्ष राव मान सिंह, पशु चिकित्सक डॉ. केके यादव, डॉ. भगिंदर सिंह, डॉ. रविंद्र ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा मार्केट कमेटी सचिव विपिन यादव, सुखबीर तंवर, गांव के सरपंच मास्टर आजाद सिंह, पूर्व सरपंच संदीप ठाकरान, मास्टर कृष्ण कुमार ठाकरान, समिति सदस्य सुरेंद्र ठाकरान, अंकित जांगड़ा और विनय कुमार मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।